Fashion

CM Yogi Adityanath reaction on Akhilesh Yadav statement on mathadhish mafia


UP Politics: उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग संस्कारों तक पहुंच गई है. सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष पर संस्कारों जिक्र करते हुए जोरदार हमला किया और कहा कि ये उनके संस्कार है जो भारत की संत परंपरा को माफिया कहते हैं. 

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे थे, जहां उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाला व्यक्ति, दंगाईयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति आज भारत की संत परंपरा को माफिया कहता है, ये उनके संस्कार है. सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है जो फिर से इनको हिन्दू विरोधी आचरण के लिए उन्हें फिर से प्रोत्साहित कर रही है.

सीएम योगी ने अखिलेश यादव को घेरा
सीएम योगी ने कहा कि अगर सपा का सही चेहरा देखना हो तो उनका चेहरा वहीं है जो भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोइद खान ने किया है. कन्नौज में इनका एक नवाब सिंह यादव है उसने भी एक बेटी से ऐसा ही कृत्य किया है. सीएम योगी ने 2017 से पहले सपा सरकार का ज़िक्र करते हुए कहा कि दस साल पहले सपा की सरकार में यूपी में अराजकता का माहौल होता था. महिलाएं असुरक्षित थी और गुंडा टैक्स लेने वालों के सामने सरकार के लोग नतमस्तक रहते थे. 

दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में फर्जी एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा था कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा अंतर नहीं होती है. उन्होंने कहा की यूपी में बीजेपी चुनाव हार गई है इसलिए मुख्यमंत्री गुस्से में घूम रहे हैं. उन्होंने प्रदेश का एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है. 

अखिलेश यादव ने कहा कि नकारात्मक दिल और दिमाग वाले लोग विनाश ही कर सकते हैं विकास नहीं. जो हार्ट लेस है उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है. अखिलेश यादव के मठाधीश वाले बयान पर साधु संतों ने कड़ी आपत्ति जताई, जिसके बाद यूपी में कई जगह उनके बयान का विरोध भी देखने को मिला.  

‘जुआ खेलते थे मुलायम सिंह यादव, जुए में जीती साइकिल..’, AIMIM नेता का आपत्तिजनक बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *