Congress Devender Yadav demand BJP government provide financial help victims Rohini fire ann
Delhi Politics: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रोहिणी सेक्टर-17 के झुग्गी बस्ती अग्निकांड को बेहद दुखद और चौंकाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि भीषण आग में करीब 800 झुग्गियां जलकर राख हो गईं, जिससे लगभग 8000 गरीब लोग बेघर हो गए. आग की इस घटना में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई और एक युवा गंभीर रूप से झुलस गया है.
यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने चुनाव के समय झुग्गी बस्तियों में जाकर हजारों वादे किए थे, लेकिन आज जब लोग बेघर हो गए हैं, तो उनकी मदद करने के लिए कोई भी सामने नहीं आ रहा.
रोहिणी सेक्टर 17 की झुग्गियों में आग लगे 24 घंटे बीत चुके हैं। लगभग 800 झुग्गियाँ जलकर खाक हो गईं और दो मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक-संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।
इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद अब तक दिल्ली की भाजपा सरकार का…
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) April 28, 2025
‘तत्काल आर्थिक सहायता भी देनी चाहिए’
प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि बीजेपी सरकार को रोहिणी के प्रभावित झुग्गीवासियों के लिए न केवल तुरंत घरों का निर्माण करना चाहिए, बल्कि उनके जीवन के पुनर्निर्माण के लिए तत्काल आर्थिक सहायता भी देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लाखों झुग्गीवासियों को बीजेपी लगातार धोखा दे रही है. रोहिणी में आग की इस घटना ने सरकार की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है. यादव ने मांग की कि भीषण आग की उच्च स्तरीय जांच के आदेश तुरंत दिए जाएं ताकि आग लगने के असली कारणों का पता चल सके.
‘ नहीं मिल सके हैं अधिकार के फ्लैट’
देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले कालकाजी क्षेत्र में “जहां झुग्गी, वहीं मकान” योजना के तहत झुग्गीवासियों को सुरक्षित और व्यवस्थित आवास उपलब्ध कराए थे. लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने इन परियोजनाओं का केवल राजनीतिक इस्तेमाल किया और आज भी कई जरूरतमंदों को उनके अधिकार के फ्लैट नहीं मिल सके हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कालकाजी और वजीरपुर में फ्लैटों की चाबियां सौंपने का दिखावा तो किया गया, लेकिन हकीकत में बड़ी संख्या में लोगों को अब भी उचित आवास नहीं मिला है.
देवेंद्र यादव ने बीजेपी पर चुनावी अवसरवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और अन्य शीर्ष नेता झुग्गीवासियों से मिलकर रातें बिताते थे और उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने के वादे करते थे. लेकिन अब बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार का एकमात्र एजेंडा झुग्गी-झोपड़ी वालों को उजाड़ना बन गया है.
ये भी पढ़ें: ‘…आम जनता कैसे महसूस करेगी सुरक्षित’, वीरेंद्र सचदेवा की सिक्योरिटी पर देवेंद्र यादव का तंज