Congress Devender Yadav on AAP Councillors Resignation Delhi Politics ann
Devender Yadav On AAP Councillors: दिल्ली में AAP के 13 निगम पार्षदों के इस्तीफे पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सत्ता का केंद्रीकरण, एकाधिकार की प्रवृत्ति और दल के भीतर पनपती तानाशाही, ये सब उस दीमक की तरह हैं, जो भीतर ही भीतर पूरे AAP को खोखला कर रहे हैं.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ये भी कहा, ”दिल्ली में 13 निगम पार्षदों का सामूहिक इस्तीफा AAP की समाप्ति का पहला संकेत है. यह केवल आरंभ है. AAP जल्द समाप्त होने वाली है.”