congress general secretary bhupesh baghel raised questions on operation sindoor india pakistan ceasefire ann | PoK पर कब्जा करना चाहिए था! कांग्रेस ने पूछा
Congress on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश में सियासत शुरू हो गई है. इस बीच कांग्रेस पार्टी की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल भी उठाए जाने लगे हैं. कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि देश का मूड यही था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी POK को भारत में मिला लिया जाए. ऐसे में POK पर कब्जा कर लेना चाहिए था.
दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को 100 प्रतिशत कामयाब बताए जाने पर कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल चारों आतंकियों को जब तक नहीं पकड़ा जाता, तब तक यह ऑपरेशन सफल कैसे होगा? पहलगाम आतंकी हमले में हुई सुरक्षा चूक को लेकर बघेल ने पूछा कि आखिर किसकी जिम्मेदारी तय की गई और क्या केंद्रीय गृह मंत्री इस्तीफा देंगे?
कांग्रेस ने फिर से सर्वदलीय बैठक आयोजित करने की मांग की
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर और अमरीका की ओर से इसके एलान के मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर संसद विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. इसके साथ ही कांग्रेस ने यह भी साफ कर दिया कि अगर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं आते तो कांग्रेस इसका बहिष्कार करेगी.
कांग्रेस ने सरकार से पूछे कई सवाल
वहीं, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल ने कहा, “सरकार पारदर्शिता से बताए कि क्या अमेरिका के दबाव में हमें अपनी नीति बदली? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सीजफायर का ऐलान किया जाना क्या सरकार की कूटनीतिक नाकामी नहीं है? क्या शिमला समझौता रद्द हो गया?
बघेल ने यह भी कहा कि ट्रम्प ने जिस तरह भारत–पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया उससे देश खुद को ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रहा है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर किया हमला
बघेल ने दोहराया कि संकट के समय में कांग्रेस सेना और सरकार के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने इस दौरान अपने तमाम राजनीतिक कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया लेकिन बीजेपी के कुछ नेता सोशल मीडिया पर लगातार सियासी बयानबाजी करते रहे.