Congress Jairam Ramesh slams bjp claim PM Modi wants to take political advantage of Operation Sindoor
Operation Sindoor: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने 25 मई को केवल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, ताकि ऑपरेशन सिंदूर से राजनीतिक लाभ उठाया जा सके.
पाकिस्तान की सरकार भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने में जुटी हुई है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने प्लान बनाया है कि भारत के अलग-अलग दलों के नेता विदेशों में जाकर भारत का पक्ष रखेंगे. इस पर जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनेगी.
‘कांग्रेस को बदनाम कर रहे पीएम मोदी’
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और बीजेपी लगातार कांग्रेस के बदनाम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ भारती की सैन्य कार्रवाई के दौरान सभी दलों के बीच एकता और का आह्वान किया था.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाने पर सहमत नहीं हुए हैं. अब अचानक उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत के रुख को समझाने के लिए डेलीगेशन विदेश भेजने का फैसला किया है. कांग्रेस हमेशा राष्ट्रीय हित को देखती है और बीजेपी की तरह इन मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करती है इसलिए कांग्रेस निश्चित रूप से इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा होगी.” उन्होंने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने इस बारे में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की है.
कांग्रेस ने की थी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा था. बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें : ‘युद्ध के मुहाने से लौटे हैं, अब…’, पाकिस्तान के लिए फिर उमड़ा महबूबा मुफ्ती का प्यार, कर दी ये बड़ी मांग