Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhury Says Despite wanting the landmass of Pakistan to not be our neighbour
Adhir Ranjan Chowdhury On Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. इसको लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हर कोई चाहता है कि शांति बनी रहे और दुश्मनी खत्म हो. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर हम चाहें भी कि पाकिस्तान नाम का भूखंड़ हमारा पड़ोसी न हो, लेकिन ये संभव नहीं है. इसलिए शांति जरूरी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम भी शांति से रहना चाहते हैं. हम अगर चाहें भी कि पाकिस्तान नाम का भूभाग हमारा पड़ोसी न बने, लेकिन यह संभव नहीं है. दोनों देशों के बीच ये दुश्मनी खत्म होनी चाहिए. दोनों देशों की आम जनता चाहती तो है कि ये दुश्मनी न हो. अगर कोई सरकार इस दिशा में काम करना चाहती है तो यह सराहनीय है.”
कांग्रेस लगातार बना रही पीएम मोदी को निशाना
वहीं, कांग्रेस के अन्य नेता ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले रहे हैं और उनकी तुलना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से कर रहे हैं. ताजा हमला कांग्रेस के पवन खेड़ा ने किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि संवेदनशील मामलों, खासकर ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल पूछे जाने पर वह मुद्दे को गंभीरता से लेने के बजाय एक्टर प्रेम चोपड़ा और परेश रावल की तरह नाटकीय प्रतिक्रिया देते हैं.
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: On Pakistan PM Shehbaz Sharif, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury says, “… Even we want to live in peace. Despite wanting the landmass of Pakistan to not be our neighbour, it is not possible. This rivalry should end. Civilians of both the… pic.twitter.com/ou9AeW7ZIk
— ANI (@ANI) May 27, 2025
पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष को जवाब देते हुए ट्रोल्स की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिसाइलें कांग्रेस पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान पर दागी जानी चाहिए.
पवन खेड़ा ने पूछा सवाल
खेड़ा ने कहा, “ऐसे गंभीर मामले में उनका (पीएम मोदी का) जिक्र करना मजाक जैसा लगता है. यह काफी हास्यास्पद हो जाता है. यह मजाक का विषय नहीं है. वह अलग-अलग जगहों पर जाकर प्रेम चोपड़ा और कभी परेश रावल जैसे डायलॉग बोल रहे हैं. ‘मेरे खून में सिंदूर है’ या ‘रोटी खाओ, गोलियां खाओ’ जैसी बातें कह रहे हैं. क्या यह देश के प्रधानमंत्री हैं?”
ये भी पढ़ें: क्या ज्योति मल्होत्रा को पता था पाकिस्तानी दोस्त ISI एजेंट हैं? लैपटॉप की जांच के बाद सामने आई ये सच्चाई