Congress Leader Samridhi Dixit Applied For Organ And Body Donation After Death To Dholpur District Collector CMO Ann | Rajasthan: कांग्रेस नेत्री समृद्धि दीक्षित ने जिला कलेक्टर को अंगदान और देहदान की दी अर्जी, बोली
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले की कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित ने एक नई सामाजिक पहल की शुरुआत की है. इस पहल की शुरुआत उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से प्रेरित होकर किया है, सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के क्लास 9 से क्लास 12वीं तक के स्कूलों के छात्रों को अंगदना करने की शपथ दिलाई. इससे प्रेरित होकर धौलपुर जिले की कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित ने अपनी देह और अंग को दान करने के लिए बुधवार (16 जुलाई) को लिखित प्रक्रिया पूरी की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार (16 अगस्त) को कांग्रेस सेवादल की जिलाध्यक्ष समृद्धि दीक्षित ने धौलपुर के जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिकरवार के यहां पहुंची. जहां उन्होंने दोनों अधिकारियों के सामने मेडिकल कॉलेज धौलपुर के लिए मृत्यु उपरांत देहदान और अंगदान करने की लिखित प्रक्रिया पूरी की. जिला कलेक्टर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और आम लोगों ने समृद्धि दीक्षित के इस पहल की तारीफ करते हुए, उनकी हौसला अफजाई की.
दान से जीवन होता है सार्थक- समृद्धि दीक्षित
इस मौके पर समृद्धि दीक्षित ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ‘सनातन धर्म के साथ-साथ अन्य सभी धर्मों में भी परोपकार, दया, दूसरों की रक्षा, सहायता और दान को सर्वोपरि माना गया है. उन्होंने कहा कि मानव होने के नाते हमें भी दूसरों की सहायता के लिए प्ररेणा लेनी चाहिए. हमें किसी न किसी रुप में दान करते रहना चाहिए, चाहे वह दान श्रमदान, धन-दान, रक्तदान, देहदान या अंगदान के रुप में ही क्यों न हो. दान से जीवन सार्थक हो जाता है. समृद्धि दीक्षित ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मानव सहायता को ध्यान में रखते हुए किसी के भी जीवन को सार्थक बनाने हेतु रक्तदान, अंगदान या देहदान कर पुण्य प्राप्त करें.
मानव अंग ही मानव अंग के आता है काम- समृद्धि दीक्षित
समृद्धि दीक्षित ने कहा कि इस वैज्ञानिक युग में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जहां विज्ञानं भी फेल हो जाता है. अगर किसी को ब्लड की जरुरत है तो उसे मानव का ही खून चढ़ाया जायेगा. खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है बल्कि ये सिर्फ मानव शरीर से ही बनता है. इसी तरह मानव अंग भी है जो सिर्फ और सिर्फ दूसरे मानव के अंग से ही मिलने पर काम आता है. उन्होंने कहा कि इसलिए अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने की पहल करती हूं, जिससे किसी के जीवन को रोशनी मिल सके और किसी के घर का दीपक जलता रहे. ऐसी मेरी आप सभी लोगों से अपील और प्रार्थना है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: कुलदीप जघीना हत्याकांड में शामिल 11 आरोपी गिरफ्तार, मृतक की मां ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, दी ये चेतावनी