News

congress leaders says party supports union government action taken against pahalgam terror attack ann


Congress on Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह सरकार के साथ खड़ी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “ऑल पार्टी मीटिंग में हमारे नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि आतंक के खिलाफ जो भी ठोस कदम सरकार उठाएगी, कांग्रेस उसका पूर्ण समर्थन करेगी.” उन्होंने कहा कि इसको लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाना सरकार का विषय है, यदि सरकार उचित समझे तो बुलाया जाना चाहिए.

वहीं, कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने कहा, “हमारे देश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है. पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन यह हमारा आंतरिक मामला है. जो भी एक्शन सरकार लेगी, कांग्रेस पूरी तरह उसके साथ खड़ी है.”

राहुल गांधी का रुख स्पष्ट, आतंकियों को खिलाफ कांग्रेस सरकार के साथ एकजुट

BJP की ओर से कांग्रेस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस का रुख इस हमले को लेकर साफ नहीं है, सभी के अलग-अलग बयान आ रहे है! इन आरोपों को खारिज करते हुए इमरान मसूद ने कहा, “राहुल गांधी ने आतंकवाद के मसले पर स्पष्ट रुख अपनाया है. पूरी कांग्रेस पार्टी उनके पीछे एकजुट होकर खड़ी है. सवाल उठाने का कोई प्रश्न ही नहीं है.”

गौरव गोगोई पर असम के CM की टिप्पणी को लेकर बोले कांग्रेस सांसद

वहीं, कांग्रेस नेताओं ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर लगाए गए पाकिस्तान कनेक्शन के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह बयान अत्यंत स्तरहीन और घटिया है. जब देश गंभीर संकट से जूझ रहा हो, तब इस तरह की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें ऐसे व्यक्ति के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं जिसकी खुद कोई राजनीतिक निष्ठा नहीं रही हो.” जबकि इमरान मसूद ने तीखा जवाब देते हुए कहा, “हेमंत सरमा पहले अपनी पार्टी में देखें कि कितने लोग पाकिस्तान जा चुके हैं. जब अपना इतिहास साफ नहीं है तो दूसरों पर आरोप लगाने का कोई हक नहीं है.”

निशिकांत दूबे के आरोपों पर कांग्रेस ने दिया जवाब

BJP सांसद निशिकांत दुबे के “पांच लाख पाकिस्तानी महिलाएं शादी करके भारत में रह रही हैं” वाले दावे पर कांग्रेस ने सरकार से सवाल पूछा है. प्रमोद तिवारी ने कहा, “अगर यह आंकड़ा सही है तो इतने वर्षों में सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे गंभीर मुद्दों पर पहले से कार्रवाई करे.” इमरान मसूद ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी करार दिया.

सरकार की ओर से पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध का कांग्रेस ने किया समर्थन

कांग्रेस के दोनों नेताओं ने पाकिस्तान के चैनलों पर लगाए गए प्रतिबंध का समर्थन करते हुए कहा, “यह सही फैसला है और कांग्रेस सरकार के इस कदम के साथ है. देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे कड़े कदम उठाए जाने जरूरी हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *