Fashion

Congress party abhar yatra in Varanasi on caste census Ajay Rai said BJP will lose ann | जाति जनगणना पर वाराणसी में कांग्रेस पार्टी ने निकाली आभार यात्रा, अजय राय बोले


UP News: जातीय जनगणना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में श्रेय लेने की मानो होड़ मची हुई है. इसी क्रम में 3 मई को कांग्रेस पार्टी की तरफ से वाराणसी के नदेसर क्षेत्र में राहुल गांधी के पोस्टर के साथ आभार यात्रा निकाला गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. इसकी अगवाई खुद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कर रहे थे.

राहुल गांधी के आगे बीजेपी को झुकना पड़ा – अजय राय
3 मई को कांग्रेस पार्टी की तरफ से वाराणसी के नदेसर क्षेत्र में जाति जनगणना को लेकर आभार यात्रा निकाला गया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर था जिस पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ-साथ धन्यवाद जननायक लिखा था. मीडिया से बातचीत के दौरान इस यात्रा की अगुवाई कर रहे अजय राय ने कहा कि – राहुल गांधी ने सदन से लेकर संसद तक जो हुंकार भरी थी उसकी जीत हुई है और केंद्र सरकार को उनकी मांग के आगे झुकना पड़ा है. बीजेपी नेता जाति जनगणना को लेकर अलग-अलग बात कहते थे लेकिन राहुल गांधी सत्य की आवाज उठाते हैं और उनकी यह जीत मानी जाएगी. इंडिया गठबंधन के साथी भी राहुल गांधी के साथ हैं.

भाजपा अगला सभी चुनाव हारने जा  रही है – अजय राय
 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान देते हुए यह भी कहा कि – जाति जनगणना के ऐलान के बाद भले ही भारतीय जनता पार्टी बाहें फैलाकर इसका श्रेय लेना चाहती है. लेकिन समाज इसकी हकीकत जानता है, इनके बड़े नेताओं ने जाति जनगणना का शुरू से ही विरोध किया. और अगर यह इसका चुनावी लाभ लेना चाहते हैं तो इसमें यह कभी सफल नहीं होंगे. क्योंकि जनता इनके मंशा को समझ चुकी है. अगले सभी चुनाव भारतीय जनता पार्टी हारने जा रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *