Corona Virus Update Delhi Government Release Advisory 20 New Covid 19 cases In Gujarat And 4 In UP Total 312 Active Cases
Corona Virus In India: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार (23 मई, 2025) को गुजरात में 20, हरियाणा में 5, उत्तर प्रदेश में 4 नए मामले सामने आए और कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 9 महीने का बच्चा कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. पूरे देश में अब तक कुल 312 एक्टिव मामले हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है. खतरे को बढ़ता देख दिल्ली में भी एडवाइजरी जारी कर दी है.
दिल्ली सरकार ने कहा है कि सभी अस्पताल बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाइयां और वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखें. साथ ही अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक हॉस्पिटल भेजा जाए और सभी संस्थान अपनी रिपोर्ट हेल्थ डेटा पोर्टल पर हर रोज अपलोड करेंगे.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि अभी तक कोरोना के 23 मरीज पाए गए हैं और ये सभी केस प्राइवेट लैब्स से सामने आए हैं. इन मामलों की पुष्टि की जा रही है कि ये लोग दिल्ली के ही रहने वाले हैं या फिर बाहर से आए हैं.
कोविड के कहां कितने मामले?
गुजरात से अब तक कुल 40 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 33 एक्टिव हैं. हरियाणा से 5 मामले आए हैं, जिनमें दो महिलाएं हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी 4 मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 3 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और एक हॉस्पिटल में एडमिट है.
वहीं, कोरोना के आंकड़े लगातार बदल रहे हैं, शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने 257 एक्टिव मामलों की जानकारी दी थी. राजस्थान में 2, सिक्किम में एक, महाराष्ट्र में 56, केरल में 95, पश्चिम बंगाल में एक, कर्नाटक में 16, पुडुचेरी में 10 और तमिलनाडु में 66 मामले सामने आए हैं. दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने भी जारी की एडवाइजरी
आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सामूहिक समारोहों से बचने को कहा है, चाहे वह प्रार्थना सभाएं हों, पार्टियां हों, कार्यक्रम हों या सामाजिक समारोह हों. लोगों से बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी कहा गया है. जो यात्री ऐसे देशों में गए हैं, जहां कोविड के मामले अधिक हैं, उन्हें भी जांच कराने के लिए कहा गया है.
देश के कई राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 से संबंधित कुछ मामले सामने आने के बाद झारखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में इससे संबंधित न तो कोई केस आया है और न ही इसे लेकर किसी तरह की कोई आशंका है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
सरकार के मुताबिक, भारत में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह लगे कि ये नए वेरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Covid-19: भारत में फैल रहा कोविड का नया वेरिएंट! अब तक 2 लोगों की मौत, एक्सपर्ट्स बोले- कभी खत्म नहीं…