Couple jumps in front of train in Uttar Pradesh Bhadohi young man dies
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से सुसाइड का दुखी कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर दो बच्चों के पिता और एक युवती ने कोर्ट में शादी की. लेकिन शादी के बाद गांव से दोनों को निष्कासित कर दिया था, जिससे आहत होकर दोनों ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
घटना कंधिया रेलवे क्रासिंग के पास हुई
चौरी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार की रात कंधिया रेलवे क्रासिंग के पास हुई. दोनों वाराणसी से ऊंचाहार जा रही एक मालगाड़ी के सामने कूद गए. मृतक की पहचान 28 साल के रोहित कुमार यादव और घायल युवती की पहचान 24 साल की काजल गौतम के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि रोहित कुमार यादव की शादी निशा देवी से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. रोहित और काजल करीब एक साल से एक दूसरे से संपर्क में थे और शादी करना चाहते थे. शनिवार को रोहित और काजल दोनों घर से निकल गए थे.
शादी के बाद घरवालों ने अपनाने से किया इंकार
रमेश कुमार ने बताया कि दोनों की अलग जाति और रोहित के पहले से शादीशुदा होने को लेकर उसकी पत्नी निशा देवी ने एक शिकायती पत्र भी उप जिलाधिकारी अरुण गिरी को सोमवार को दिया था. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले घर से निकले रोहित और काजल ने सोमवार को कोर्ट में शादी कर लिया और मंगलवार देर शाम सोनहर महुवा पट्टी स्थित घर पहुंचे जहां दोनों को देख उनके परिजनों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया और तुरंत गांव छोड़कर जाने को कहा. इसके बाद दोनों वहां से निकल गए और ट्रेन के सामने कूद गए.
यह भी पढ़ें –