Cross Border Love Sri Lankan Woman Came India To Marry Her Facebook Friend
Cross Border Love: पाकिस्तान से भागकर भारत पहुंची सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू की कहानी पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चा में है. दोनों की कहानी में कॉमन बात है कि दोनों महिलाओं ने प्यार के लिए अपना देश छोड़ पड़ोसी मुल्क को अपना लिया. अब ऐसी ही कहानी दक्षिण भारत से आई है, जहां एक महिला फेसबुक फ्रेंड से शादी करने के लिए समंदर पार करके भारत पहुंच गई.
ये कहानी है श्रीलंका की रहने वाली विग्नेश्वरी (25) की, जो फेसबुक पर मिले प्यार के साथ पूरी जिंदगी बिताने आंध्र प्रदेश आ गईं. विग्नेश्वरी टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हैं.
6 साल पहले फेसबुक पर मुलाकात
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहने वाले लक्ष्मण (28 और श्रीलंका की विग्नेश्वरी (25) की मुलाकात 2017 में फेसबुक पर हुई थी. दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. काफी समय तक बात करने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया.
सब कुछ तय होने के बाद विग्नेश्वरी 8 जुलाई को कोलंबो से फ्लाइट के जरिए चेन्नई पहुंची. यहां पर लक्ष्मण उसे लेने के लिए पहले से ही आया हुआ था और उसे लेकर घर आया. यहां वी कोटा मंडल के एक मंदिर में दोनों ने 20 जुलाई को शादी कर ली. इस शादी के लिए लक्ष्मण के घर वालों की भी रजा मंदी थी.
पुलिस ने दिया महिला को नोटिस
इस शादी की चर्चा आस-पास के इलाकों में होने लगी. चर्चा शुरू हुई तो विग्नेश्वरी की मुश्किल भी शुरू हुई. विग्नेश्वरी टूरिस्ट वीजा पर आई है, जो 15 अगस्त को खत्म हो रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चित्तूर पुलिस ने उसे बुलाया और तय तारीख से पहले देश छोड़कर जाने को कह दिया.
पुलिस के कहने पर विग्नेश्वरी ने कहा कि वह वापस नहीं जाना चाहती है और उसने सरकार से अनुरोध किया है कि वह अपने पति के साथ यहीं रहना चाहती है और उसके रहने का इंतजाम किया जाए. पुलिस ने उसे प्रक्रिया की जानकारी दी, जिसके बाद उसने एक साल के वीजा विस्तार के लिए आवेदन दिया है. एसपी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि भारतीय नागरिक से शादी के आधार पर उसे वीजा विस्तार मिल सकता है.
यह भी पढ़ें