Cyclothon Yatra concluded Sirsa CM Naib Singh Saini was present ann
Sirsa News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा में साइक्लोथॉन यात्रा 2.0 के अगले पड़ाव का आगाज किया. यात्रा का आज अंतिम दिन रहा, इसका सिरसा के ओढ़ा में समापन हुआ. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झंडी दिखाकर यात्रा में शामिल लोगों को रवाना किया. उनके साथ कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी भी मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि सिरसा से अच्छा रिस्पांस मिला है, इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में जो हमला किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. उन पर जरूर कार्रवाई होगी, उन्हें ऐसा जवाब मिलेगा कि उनकी पुश्तों की भी रूह कांपेगी, हमने हरियाणा में वीजा पर आए पाकिस्तानियों का वीजा समाप्त किया है. कश्मीरियों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है कि वो सुरक्षित नहीं है, जबकि ऐसा नहीं है. उनकी सुरक्षा को लेकर खास निर्देश दिए गए है.
हरियाणा में नशे का कोई स्थान नहीं है!
संतों की भूमि सिरसा में आज साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 5 अप्रैल, 2025 को हिसार से शुरू हुई इस साइक्लोथॉन यात्रा के हर पड़ाव का प्रदेश के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है।
मेरी हरियाणा की भूमि जवान, पहलवान और किसान की भूमि है… pic.twitter.com/O61xrnKG9N
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 27, 2025
‘सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए यात्रा निकाल रहे है’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सीईटी का एग्जाम जल्द होगा, इसे लेकर योजना बनाई जा रही है, वहीं सीएम नायब सिंह ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा. उन्होंने कांग्रेस के नेता मुझ पर आरोप लगाते है कि सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए यात्रा निकाल रहे है.
कांग्रेस के राज में रेस्ट हाउस पड़े रहते थे आंख भी नहीं खुलती थी.
ओढ़ा में होगी संपन्न
सीएम ने कहा कि नशे के खिलाफ हरियाणा की जंग को एक और नई रफ्तार मिली है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सिरसा से साइक्लोथॉन 2.0 को अगली मंज़िल के लिए रवाना किया. शहीद भगत सिंह स्टेडियम से निकली यह यात्रा जिले के अलग-अलग इलाकों से होते हुए ओढ़ा में संपन्न होगी.
हरियाणा को नशे से मुक्त करने के संकल्प के साथ साइक्लोथॉन 2.0 आज सिरसा में नई ऊर्जा के साथ रवाना हुई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, और संत समाज का आशीर्वाद लेकर इस जन अभियान की अगुवाई की.”
सुरेन सावंत की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: ‘ऐसा बदला लेंगे, उनकी पीढ़ियों की भी रूह कांप जाएगी’, पहलगाम हमले के बाद CM नायब सैनी की पाकिस्तान को चेतावनी