Fashion

Deeg BJP MLA Jawar Singh Bedam Appoint State Minister In Bhajan Lal Sharm Government Ann


Rajasthan Cabinet Expansion 2023: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला. 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री द्वारा शपथ लेने के बाद सभी की नजरे मंत्रिमंडल के गठन पर टिकी हुई थी. शनिवार (30 दिसंबर) को राजस्थान मंत्रिमंडल का गठन किया गया. इसमें प्रदेश 12 विधायकों को कैबिनेट मंत्री, 5 को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 को राज्य मंत्री के रुप में शपथ दिलाई गई.
 
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भरतपुर जिले से अलग कर डीग जिला बनाया था. नवगठित डीग जिले की नगर विधानसभा सीट जवाहर सिंह बेढ़म बार जीत कर विधानसभा पहुंचे. बीजेपी भजनलाल शर्मा सरकार में उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के समर्थक ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

कौन हैं मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म?
मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का जन्म 1 सितंबर 1968 को डीग जिले के बेढ़म गांव में हुआ था. जवाहर सिंह बेढ़म के पिता का नाम समंदर सिंह है. राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के पास बीए और एलएलबी की डिग्री है. पेशे से वह व्यापारी और वकील हैं. वह पहली बार 1996 में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष बने थे और 1998 तक जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहे थे. 

इसके बाद जवाहर सिंह बेढ़म 1995 से 2000 तक पंचायत समिति के सदस्य रहे. 2000 से 2005 तक जिला परिषद के सदस्य रहे. साल 2011 से 2016 तक बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रहे. 2012 से 2017 तक बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे. राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बीजेपी की वसुंधरा सरकार में डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं.

साल 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी से मिली थी हार
राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म साल 2018 में भरतपुर जिले की कामां विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. जवाहर सिंह बेढ़म को कांग्रेस की जाहिदा खान ने 40 हजार से अधिक वोटों से हराया था, लेकिन साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नगर विधानसभा से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. 

पहली विधायक बने जवाहर सिंह बेढ़म
नगर विधानसभा से विधायक बने जवाहर सिंह बेढ़म को कुल 75 हजार 5 सौ 79 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के वाजिब अली को 74 हजार 48 वोट मिले. जवाहर सिंह बेढ़म ने 1531 वोटों से वाजिब अली को हराया था. शनिवार को मंत्रिमंडल के गठन में जवाहर सिंह बेढ़म को राजयमंत्री के पद की शपथ दिलाई गई है. 

ये भी पढ़ें:

Rajasthan: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में मारवाड़ का दबदबा, वसुंधरा राजे के इन चार करीबियों को मिली जगह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *