Delhi: वीरेंद्र सचदेवा का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप, 'AAP सरकार ने 10 साल तक युवाओं के…'
<div id=":sp" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":191" aria-controls=":191" aria-expanded="false">
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Latest News:</strong> दिल्ली के युवाओं को रोजगार दिलाने के मसले पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल की सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार ने 10 साल के शासनकाल में हजारों युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया. बस मार्शल, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, डाटा ऑपरेटर और मोहल्ला क्लीनिक के स्टाफ जैसे तमाम लोगों को बिना किसी सही भर्ती प्रक्रिया के कांट्रैक्ट नौकरियां दी गई. अब सत्ता से बाहर होने के बाद केजरीवाल इन कर्मचारियों के नाम पर सिर्फ सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. <br /><br />दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, "तत्कालीन आप सरकार ने युवाओं से कांट्रैक्ट नौकरियों के नाम पर कथित तौर पर पैसे भी वसूले. उन्हें झूठे सपने दिखाए. उनके भविष्य को अनिश्चितता में डाला और अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं."<br /><br />वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, "साल 2015-16 में बिना नियमों के हजारों युवाओं को कांट्रैक्ट जॉब थमाए गए. जब इनकी जांच शुरू हुई तो अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू कर दिया."<br /><br /><strong>हर कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी को मिलेगा उसका हक- वीरेंद्र सचदेवा</strong><br /><br />वीरेंद्र सचदेवा ने साफ किया कि नई बीजेपी सरकार इन कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा, “चाहे बस मार्शल हों, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स हों, डाटा ऑपरेटर हों या मोहल्ला क्लीनिक का स्टाफ, हमारी सरकार सभी के प्रति संवेदनशील है. बीजेपी सरकार ने वादा किया है कि मोहल्ला क्लीनिक अभी चलते रहेंगे, लेकिन कुछ को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जाएगा."<br /><br />वीरेंद्र सचदेवा के अनुसार बीजेपी सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक के स्टाफ को भरोसा दिलाया है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले एक साल तक जारी रहेगा. इतना ही नहीं, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नई भर्तियों में भी उन्हें मौका दिया जाएगा. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हम नियमों के तहत सभी कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं."<br /><br /><strong>अरविंद केजरीवाल का खेल खत्म</strong><br /><br />वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की. बीजेपी हर उस कर्मचारी के साथ है, जिसके साथ अन्याय हुआ. उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी सरकार का मकसद है कि हर कर्मचारी को उसका हक मिले और नौकरियों में पारदर्शिता आए.</p>
</div>
Source link