Fashion

Delhi Assembly Elections MP KL Sharma says AAP and Congress are fighting against communal forces ann | दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस सांसद बोले


UP News: अपने एकदिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे अमेठी से कांग्रेस पार्टी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दिनभर कई कार्यक्रमों के में शिरकत की. इसके उपरांत शाम को मुंशीगंज स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अमेठी हमेशा गांधी परिवार के नाम से जानी जाती रही है और आगे भी उन्हीं के नाम से जानी जाती रहेगी.

सांसद ने कहा कि यहां के कण-कण में राजीव जी का नाम बसा है. यहां के लोग इमोशनली उसे परिवार से अटैच है. मैंने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अंदर जाकर देखा है, कुछ अच्छी भी चीज हैं और कुछ समस्यात्मक है. जो भी समस्या है वह मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर उनके सामने रखूंगा क्योंकि मैं स्वयं डिफेंस कंसलटेटिव कमेटी का मेंबर भी हूं. पूर्व सांसद स्मृति ईरानी के विषय में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. 

उन्होंने कहा कि जब चुनाव में मैंने उनके खिलाफ नहीं बोला तो अब कुछ भी बोलने का सवाल ही नहीं है. पिछले 6 महीने से मैं जितनी बार भी आया हूं वह सब मीडिया के सामने. दिल्ली चुनाव के विषय में बात करते हुए किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी नई दिल्ली में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. वहां पर लड़ाई अच्छे से चल रही है, हम भी अच्छे से लड़ रहे हैं.

महाकुंभ पर क्या कहा
अमेठी के सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी अच्छे से लड़ रही है. चार शहर चमक देना विकास नहीं होता है, बढ़ती हुई इकोनामी का फायदा जब तक गांव के लोगों तक नहीं पहुंचता है, तब तक उसका कोई मतलब नहीं है. जब तक गांव के कच्चे रास्ते पक्के नहीं होते हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं होता है, तब तक देश तरक्की नहीं करता है.

किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि यदि स्वास्थ्य के मामले में हमें इलाज के लिए लखनऊ जाना पड़ रहा है तो ऐसे में तरक्की का कोई मतलब नहीं है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से सभी की भावनाएं जुड़ी हुई है, मैं पहले कई बार गया हूं और सोनिया जी के साथ गया हूं. इस बार भी जाऊंगा लेकिन अभी नहीं जब यह विशेष पाव खत्म हो जाएगा. तब उसके बाद मैं भी महाकुंभ में पहुंचूंगा.
(अमेठी से लोकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)

अखिलेश यादव के कुंभ स्नान पर बोले शिवपाल यादव, महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर दी प्रतिक्रिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *