Delhi BJP celebration of caste census decision sweets distributed in Connaught Place ann
Delhi BJP Celebration Of Caste Census Decision: दिल्ली बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले का जोरदार स्वागत किया है. कनॉट प्लेस में मोर्चा ने मिठाइयां बांटकर इस ऐतिहासिक निर्णय पर खुशी जताई. दिल्ली बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मोर्चा महामंत्री रामखिलाड़ी यादव समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए.
सुनील यादव ने कहा कि बीजेपी समाज को जाति या धर्म के आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती, लेकिन जातिगत जनगणना जरूरी है क्योंकि आजादी के 78 साल बाद भी कई लोग विकास की मुख्यधारा से बाहर हैं. उन्होंने कहा, ”यह फैसला सामाजिक न्याय और पारदर्शी नीति निर्माण की दिशा में बड़ा कदम है. खासकर ओबीसी समुदाय के युवाओं को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा.”
कांग्रेस पर दोहरी नीति का आरोप
यादव ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर जातिगत जनगणना को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने इसे राजनीतिक नारे की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन सत्ता में रहते हुए कभी लागू नहीं किया. 2010 में यूपीए सरकार ने एक समिति बनाई, लेकिन सिर्फ सर्वे कराया, जिसके आंकड़े पूरी तरह जारी नहीं हुए. यादव ने कहा, ”कांग्रेस ने जातिगत जनगणना को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया, जबकि वंचित वर्गों की भलाई की उनकी कोई मंशा नहीं थी.”
मोदी सरकार की पारदर्शी पहल
सुनील यादव ने कहा कि 94 साल बाद जातिगत जनगणना को फिर से शुरू करने का मोदी सरकार का फैसला पारदर्शिता और साक्ष्य-आधारित शासन की मिसाल है. उन्होंने बताया कि बीजेपी इसे संगठित और कानूनी रूप से मजबूत प्रक्रिया के तहत लागू कर रही है, न कि अव्यवस्थित राज्य-स्तरीय सर्वेक्षणों की तरह. यादव ने कहा, “कांग्रेस ने आधे-अधूरे सर्वे से भ्रम फैलाया, लेकिन बीजेपी एकता और सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
सामाजिक न्याय की मिसाल, दिल्लीवासियों में उत्साह
यादव ने मोदी सरकार के सामाजिक न्याय के प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण देकर सरकार ने लाखों लोगों को बिना किसी विवाद के लाभ पहुंचाया. अब जातिगत जनगणना से वंचित समुदायों को और सशक्त करने का रास्ता खुलेगा.
कनॉट प्लेस में मिठाई बांटने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में उत्साह दिखा. दिल्लीवासी इस फैसले को सामाजिक समावेश और विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहे हैं. अब सबकी नजर इस बात पर है कि यह जनगणना कैसे लागू होगी और इसके क्या फायदे होंगे.
ये भी पढ़ें: BJP की प्रवक्ता मसूद अजहर पर बोलीं, ‘इतनी आसान मौत थोड़ी मिलेगी, भारतीय सेना तुझे…’