Delhi CM Oath Ceremony Live: रेखा गुप्ता बस से जाएंगी रामलीला मैदान, पीएम मोदी के बड़े कटआउट्स और भगवा माहौल तक, पढ़ें हर एक अपडेट

नई दिल्ली:
दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का आज शपथ ग्रहण समारोह (Delhi Cm Oath Ceremony) है. रेखा गुप्ता आज दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर सीएम पद (Rekha Gupta) की शपथ लेंगी. भव्य शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में सुबह 11.30 बजे शुरू होगा. तभी से मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. रामलीला मैदान सजकर पूरी तरह तैयार है. दिल्लीवालों को अब बस उस शुभ घड़ी का इंतजार है जब नई सीएम रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण करेंगी. रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत तमाम टॉप लीडरशिप और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, विपक्षी नेताओं, साधु संतों, फिल्मी हस्तियां, झुग्गी झोपड़ीवालों समेत 50 हजार से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, डॉ. पंकज कुमार सिंह भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज शपथ ग्रहण, दिल्लीवाले ध्यान दें, ये रास्ते खुले ये बंद, ट्रैफिक से सुरक्षा तक A टू Z जानकारी
LIVE UPDATES…
मंत्रियों संग बस से रामलीला मैदान जाएंगी रेखा गुप्ता
दिल्ली की सीएम पद की शपथ ग्रहण के लिए रेखा गुप्ता और उनके छह मंत्री आज बस में सवार होकर दिल्ली बीजेपी ऑफिस से रामलीला मैदान जाएंगे.
रामलीला मैदान में सुरक्षा का सख्त पहरा
रामलीला मैदान में सुरक्षा के लिए NSG (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कमांडो, दिल्ली पुलिस के जवान और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान तैनात हैं. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके नए कैबिनेट मंत्री आज यहां शपथ लेंगे.
#WATCH रामलीला मैदान में सुरक्षा के लिए NSG (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कमांडो, दिल्ली पुलिस के जवान और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान तैनात हैं।
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके नए कैबिनेट मंत्री आज यहां शपथ लेंगे। pic.twitter.com/lDEhSH2Eur
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
दिल्ली से किए वादे होंगे पूरे- रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने कहा कि यह एक चमत्कार है. बहनों के जीवन में एक नया अध्याय है. अगर आज वह प्रदेश की मुख्यमंत्री बन कर काम कर सकती हैं तो उनको लगता है कि हर बहन के लिए रास्ते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली से किए गए वादे पूरे करना उनकी प्राथमिकता होगी. भ्रष्टाचार करने वालों को एक-एक रुपए का हिसाब देना होगा.
#WATCH दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “एक चमत्कार है। बहनों के जीवन में एक नया अध्याय है। आज यदि रेखा प्रदेश की मुख्यमंत्री बन कर काम कर सकती है तो मुझे लगता है हर बहन के लिए रास्ते हैं। हमने दिल्ली से जो वादे किए हैं उसे पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी… जिसने… pic.twitter.com/9i6sw4r3pU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
सीएम बनेंगी, कभी नहीं सोचा था- रेखा गुप्ता के पति
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि रेखा दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी. उनको यह चमत्कार जैसा लग रहा है. यह खुशी की बात है कि पार्टी ने उनको इतना सम्मान दिया है.
#WATCH दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने कहा, “…हमने कभी नहीं सोचा था कि वह (रेखा गुप्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी। यह चमत्कार जैसा लगता है… यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पार्टी ने हमें इतना सम्मान दिया है…” pic.twitter.com/WjGaeVFiJI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
रेखा गुप्ता के घर के बाहर जश्न का माहौल
दिल्ली की नवनिर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता के घर के बाहर धूम मची हुई है. उनके समर्थक बैंड-बाजा लेकर पहुंचे हैं और खुशी से झूम रहे हैं. उनके सीएम बनने से लोगों के बीच बहुत ही खुशी का माहौल है और जश्न मनाया जा रहा है.
सीएम बनूंगी, कभी नहीं सोचा था-रेखा गुप्ता
दिल्ली की नई सीएम रेखा गु्प्ता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी. विधायक दल की बैठक में जब प्रवेश वर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव दिया, तब उन्हें यह पता चला कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही है. इससे पहले सिर्फ मीडिया में चल रहीं खबरें ही उनको पता थीं कि किसका नाम रेस में आगे है. वह सीएम बनेंगी पहले से ये बात नहीं जानती थीं.
शपथ ग्रहण के लिए सजा रामलीला मैदान
दिल्ली सीएम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में सुबह 11.30 बजे शुरू होगा. समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रामलीला मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है और मंच भी सज चुके हैं. पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट और टीवी स्क्रीन जगह-जगह लगाए गए हैं.