Delhi CM Rekha Gupta launched 400 DEVI buses on the roads, said- ‘By the end of this year…’ | दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 400 DEVI बसों को सड़कों पर उतारा, कहा
Rekha Gupta Launched DEVI Scheme: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार (2 मई) को दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (DEVI) योजना के तहत नई इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की. इसी के साथ डीटीसी बेड़े में 400 और नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो गईं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. शून्य प्रदूषण वाली इन बसों से दिल्ली को स्मार्ट और स्वच्छ परिवहन सेवा देने में मदद मिलेगी.
सीएम रेखा गुप्ता ने देवी (DEVI) सेवा का लोकार्पण करने के बाद मौके पर मौजूद लोगों से कहा, “मैं दिल्ली के लोगों को हार्दिक बधाई देती हूं, क्योंकि आज दिल्ली की सड़कों पर 400 इलेक्ट्रिक वाहन उतारे जा रहे हैं. ये बसें विशेष रूप से दिल्ली की छोटी, संकरी सड़कों के लिए डिजाइन की गई हैं, जहां बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं.”
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज 400 इलेक्ट्रिक DEVI (Delhi EV Interconnector) बसों का लोकार्पण किया। #ZeroEmission वाली ये बसें दिल्ली को स्मार्ट व स्वच्छ परिवहन देने की सरकार की प्रतिबद्धता हैं।#DEViLaayiCMRekha pic.twitter.com/gu5fSLNO35
— CMO Delhi (@CMODelhi) May 2, 2025
उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों को हार्दिक बधाई देती हूं, क्योंकि आज दिल्ली की सड़कों पर 400 इलेक्ट्रिक वाहन उतारे जा रहे हैं. ये बसें विशेष रूप से दिल्ली की छोटी, संकरी सड़कों के लिए डिजाइन की गई हैं, जहां बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं. चूंकि ये इलेक्ट्रिक हैं, इसलिए दिल्ली में वाहनों से होने वाला प्रदूषण कम होगा. हमारा पूरा प्रयास है कि अगले साल के अंत तक दिल्ली की सड़कों और सार्वजनिक सेवा के लिए आवश्यक सभी बसों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल दिया जाए, ताकि हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त सार्वजनिक परिवहन प्रणाली दे सकें.”
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “तत्कालीन अरविंद केजरीवाल की सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में बसों की भारी कमी हो गई थी, लेकिन हम इस कमी को तेजी से दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बीजेपी सरकार का फोकस न सिर्फ बसों की संख्या बढ़ाने पर है, बल्कि इलेक्ट्रिक बसों के जरिए प्रदूषण कम करने और दिल्ली को हरा-भरा बनाने पर भी है. बता दें कि साल 2026 के अंत तक दिल्ली में 11 हजार ईवी बसों का मजबूत बेड़ा तैयार करने का लक्ष्य है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे केंद्र सरकार की ओर से दिल्लीवासियों के लिए दूसरा बड़ा तोहफा करार दिया. उन्होंने बताया कि “फेम” योजना के तहत पहले 1700 इलेक्ट्रिक बसें मिल चुकी हैं, और अब “देवी” योजना के तहत 400 नई बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारी गई हैं.