Delhi Congress Devender Yadav accused BJP government of wasteful expenditure corruption ann
Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सरकारी खजाने की बर्बादी और फिजूलखर्ची का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार भी आम आदमी पार्टी की तरह ही जनता के पैसे की बर्बादी करने में पीछे नहीं है.
देवेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पहले विधानसभा सत्र में यह दावा किया था कि वह फिजूलखर्ची नहीं करेंगी और जनता के एक-एक पैसे का सही इस्तेमाल करेंगी. लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने महज एक महीने में ही होली मिलन समारोह के नाम पर 8,42,787 रुपये खर्च कर डाले.
कांग्रेस के आरटीआई सेल द्वारा विधानसभा सचिवालय से मांगी गई जानकारी में यह खुलासा हुआ कि होली मिलन समारोह में बड़े पैमाने पर सरकारी धन खर्च किया गया. 2022 में जहां 91,313 रुपये और 2023 में 1,16,842 रुपये खर्च हुए थे, वहीं 2024 में यह खर्च अचानक कई गुना बढ़ गया.
‘रंग-गुलाल के लिए 7,500 रुपये खर्च किए गए’
देवेन्द्र यादव ने कहा कि सचिवालय ने जानकारी दी कि जलपान के लिए 4,22,500 रुपये और रंग-गुलाल के लिए 7,500 रुपये खर्च किए गए. लेकिन बाकी करीब 4 लाख रुपये कहां और कैसे खर्च हुए, इसकी जानकारी देने में सचिवालय ने असमर्थता जताई.
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है? उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन में छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा आयोजन भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है.
‘दिल्ली की जनता सब जानती है’
देवेन्द्र यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निगम के साथ उपराज्यपाल भी चौथे इंजन की तरह काम कर रहे हैं. क्या यह सब मिलकर राजधानी को चौतरफा लूटने की तैयारी में हैं?
उन्होंने कहा कि 1993 में बीजेपी की सरकार में तीन मुख्यमंत्री बदले गए थे और अब नगर निगम में कैसे मेयर नियुक्त हुआ, यह सब दिल्ली की जनता जानती है. आखिर में देवेन्द्र यादव ने जनता से अपील की कि वह इन फिजूलखर्ची और भ्रष्टाचार के मामलों पर नजर रखे और बीजेपी के असली चेहरे को पहचानें.
ये भी पढ़ें: ‘एक्सट्रा मैरिटल अफेयर क्रूरता नहीं’, दहेज के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का अहम फैसला