Fashion

Delhi Congress Devender Yadav target Rekha gupta BJP government over Yamuna cleaning ann | ‘यमुना सफाई को लेकर कांग्रेस का रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना, देवेंद्र यादव बोले


Congress On Yamuna River: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यमुना की सफाई को लेकर किए गए दावे पूरी तरह खोखले साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यमुना के सात स्थानों से लिए गए जल नमूनों की जांच रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि यमुना का पानी न तो पीने योग्य है और न ही नहाने के लायक.

यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने यमुना सफाई को अपनी प्राथमिकता बताया था, लेकिन अब केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा कराई गई पानी की गुणवत्ता जांच ने सच्चाई उजागर कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सातों स्थानों पर जल गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई है. उन्होंने इसे “बीजेपी सरकार की नाकामी” करार दिया.

‘प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचा यमुना जल’
उन्होंने बताया कि जल में फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा 500 MPN प्रति 100 ml से अधिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन कई जगह यह 2500 MPN से भी अधिक पाई गई है. इसी तरह, बीओडी (जैव रासायनिक ऑक्सीजन की मांग) 3 mg/l से अधिक और घुलनशील ऑक्सीजन (DO) 5 mg/l से कम नहीं होनी चाहिए, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, यह मानक भी पूरा नहीं हुआ है.

‘सरकार नालों से यमुना में गिरने वाले गंदे पानी को नहीं रोक पा रही’
देवेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार यमुना में गिरने वाले नालों के गंदे पानी को रोकने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रोजाना 3600 एमएलडी सीवेज उत्पन्न होता है, जिसमें से 791 एमएलडी बिना शुद्ध किए सीधे यमुना में बहा दिया जाता है.

‘रेखा गुप्ता सिर्फ फोटो खिंचवाने में व्यस्त’
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता यमुना किनारे जाकर फोटो खिंचवाने और अखबारों में छपवाने में तो आगे हैं, लेकिन यमुना की सफाई को लेकर कोई ठोस काम नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यमुना में लगातार रासायनिक और जैविक अपशिष्ट डाले जा रहे हैं और सरकार सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है.

‘पानी और बिजली की मांग से जूझ रही है दिल्ली’
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार “हर नल को जल” देने के वादे में पूरी तरह विफल रही है. आज भी दिल्ली में पानी टैंकरों के भरोसे है. भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ बिजली की मांग 6000 मेगावाट से ऊपर जा चुकी है और कटौती आम हो गई है. ऐसे में सवाल यह है कि बीजेपी सरकार बढ़ती पानी की मांग कैसे पूरी करेगी?

‘100 दिन में बदलाव का वादा भी झूठा निकला’
देवेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रिमंडल गठन के समय वादा किया था कि वे 100 दिन में दिल्ली की कायापलट करेंगी. लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी न यमुना साफ हुई, न बिजली-पानी की व्यवस्था सुधरी, और न ही जनता को कोई राहत मिली. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ आम आदमी पार्टी की लाइन पर चल रही है, जबकि दिल्ली के विकास की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो रही.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मदर डेयरी की दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, बुधवार से लागू होंगे दाम, जानें नया रेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *