Delhi Crime News 20-year-old boy shot dead in Delhi, second incident within 10 days ANNA
Delhi Murder News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां जोगी बस्ती के अंदर 20 साल के समीर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि समीर बीती रात अपने घर से नानी के घर जाने के लिए निकला था. नानी के घर से चंद कदम की दूरी पर ही अज्ञात बदमाशों ने समीर को गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता कमरूद्दीन ने बताया कि मेरा बेटा बीती रात घर से खाना खाकर बाहर गया था. देर रात उन्हें जानकारी मिली कि किसी अज्ञात शख्स ने मेरे बेटे को गोली मार दी है. फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि समीर की हत्या किन कारणों से की गई है.
10 दिन पहले 17 साल के लड़के की हुई हत्या
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बीते दिनों हत्या से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के एक किशोर की 17 अप्रैल की शाम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान उसी इलाके के कुणाल के रूप में हुई. नाबालिग पर शाम करीब 7:38 बजे हमला हुआ था. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था. गुस्साए लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.
14 अप्रैल को युवती की हुई हत्या
इससे पहले, दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) एनक्लेव थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल को एक युवती की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 19 साल के आरोपी रिजवान को करनाल के नीलकंठ ढाबे के पास से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-
एफएम/केआर