Fashion

Delhi Crime News police arrested two criminals from Delhi ANN


Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर राजधानी को दो खूंखार अपराधियों से मुक्त किया है. सुरेश उर्फ सुभाष और मनीष उर्फ मोगलीय आखिरकार पुलिस के शिकंजे आ गए. 8 मई की रात दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक राव तुला राम मार्ग पर सब कुछ सामान्य लग रहा था. लेकिन 1:10 बजे जब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दो संदिग्ध युवकों से सवाल करने पहुंची, तो उन्होंने अचानक बिना चेतावनी गोलियां चला दीं.

पुलिस टीम में शामिल SI अशोक कुमार, SI राहुल कुमार और कांस्टेबल राकेश व इंद्राज थे. बदमाशों की गोलीबारी में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. कुख्यात अपराधी सुरेश, दिल्ली के मोहन गार्डन का रहने वाला, एक सीरियल ऑफेंडर है. वह 24 से अधिक संगीन वारदातों में शामिल रहा है, जिनमें कई पुलिस मुठभेड़, हथियारों की तस्करी, डकैती, लूट और स्नैचिंग जैसे केस हैं. 2012 में वह एक  अपराध में दोषी पाया गया और 4105 दिन की जेल की सज़ा भुगत रहा था. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उसने अपराध की दुनिया को फिर से अपना लिया.

मनीष उर्फ मोगली स्कूल से सीधा अपराध तक का सफर

अपराधी मनीष उर्फ मोगली, भारत नगर के जे.जे. कॉलोनी का निवासी है. उसने सिर्फ 5वीं तक की पढ़ाई की और फिर नशे की लत ने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया. मनीष पर पहले से ही 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश, चोरी, अवैध हथियार रखना और स्नैचिंग जैसी धाराएं शामिल हैं. मनीष पुलिस रिकॉर्ड में एक्टिव बैड कैरेक्टर के तौर पर दर्ज है, यानी एक ऐसा अपराधी जिसे पुलिस हमेशा नजर में रखती है.

मुठभेड़ के बाद क्या मिला पुलिस को ?

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से कीमती सबूत बरामद किए है, जिनमें दो अत्याधुनिक 7.65 मिमी पिस्तौल, चार जिंदा और तीन खाली कारतूस, एक चोरी की हुई होंडा CB Hornet बाइक, एक जोड़ी फर्जी नंबर प्लेट ,इन हथियारों और बाइक का उपयोग वे हाल की कई स्नैचिंग घटनाओं में कर चुके थे. इन दोनों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने पिछले एक महीने में दिल्ली के कई इलाकों में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया. 

दिल्ली पुलिस की टीम अब इस केस के गहरे नेटवर्क की जांच कर रही है. क्या सुरेश और मनीष किसी बड़े गिरोह का हिस्सा थे. 

इसे भी पढ़ें: ‘अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो…’, दिल्लीवालों को MCD ने किया सावधान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *