Delhi crime news travel agent Sagar arrested in 18 lakh Fraud case ANN
Delhi Fraud Case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक दो साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में वांटेड चल रहे ट्रैवल एजेंट सागर वशिष्ठ को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सागर वशिष्ठ को द्वारका कोर्ट ने इसी साल 13 जनवरी को भगोड़ा घोषित किया था.
आरोपी सागर वशिष्ठ मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला है. जो एक नामी ट्रैवल एजेंसी से जुड़ा होने का झूठा दावा कर एक व्यक्ति से कनाडा की फ्लाइट की टिकट के लिए 18 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. वही शिकायतकर्ता निलेश कुमार को वीजा में समस्या आने पर टिकट रद्द करनी पड़ी. लेकिन आरोपी सागर ने दिए गए पैसे वापस नहीं किया उसने सिर्फ 75 हज़ार रुपये लौटाए और बाकी रकम हड़प ली.
पुलिस से पकड़ के दर से लगातार बदलता रहा अपने ठिकाने
आरोपी सागर वशिष्ठ को जमानत मिलने के बाद वह अदालत में पेश नहीं हुआ जिसके बाद फरार हो गया. इसके बाद वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा. कभी गोवा कभी नासिक तो कभी देहरादून और हिमाचल में अपनी पहचान को छुपा कर रहने लगा.
कसोल से हुई फरार आरोपी सागर की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक टीम का गठन किया जो इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस से आरोपी की लोकेशन को ट्रैक किया. लोकेशन ट्रैक हो जाने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 18 मई को कसोल में हुपर्स हॉस्टल के पास से सागर को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी का है पुराना आपराधिक रिकार्ड
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सागर वशिष्ठ से पहले भी साल 2013 में छेड़छाड़ के एक मामले में शामिल रहा. उसने ट्रैवल फ्रॉम नाम की एक फर्जी एजेंसी के जरिए भारत के विभिन्न हिस्सों में लोगों को ऑनलाइन ठगा है फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले में अभी भी आगे की जांच कर रही है कि क्या सागर वशिष्ठ इस मामले में और लोगों को भी ठगा है या नहीं.
इसे भी पढ़ें: ‘अब केजरीवाल के किसी भी…’, देवेंद्र यादव ने AAP के साथ-साथ BJP पर भी साधा निशाना