Fashion

Delhi Cyber ​​Cell busted Fake Job Call Center Police Arrested 3 people including mastermind Fahiq Siddiqui ANN


Delhi Cyber Crime News: नई दिल्ली जिले की साइबर सेल की टीम ने एक फर्जी जॉब कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. साथ ही इसके मास्टरमाइंड फहीक सिद्दीकी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग Shine.com और Naukri.com जैसी वेबसाइट्स के जरिए नौकरी ढूंढने वाले युवाओं को निशाना बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे.

दरअसल एक महिला ने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने मेडिकल फील्ड में नौकरी के लिए Shine.com और Naukri.com पर अपना रिज्यूमे डाला था. इसके बाद उसे एक महिला का कॉल आया, जिसने नौकरी का ऑफर दिया और 500 रुपए सिक्योरिटी के नाम पर मंगवाए. 

अलग-अलग बहानों से महिला से 20 हजार लिए गए

फिर अतुल नाम के व्यक्ति ने फोन इंटरव्यू लेकर 3999 रुपए ट्रेनिंग फीस ली. धीरे-धीरे अलग-अलग बहानों से महिला से करीब 20 हजार रुपए ले लिए गए. जब आखिरी बार 11 हजार बैंक अकाउंट खोलने के नाम पर मांगे गए तो महिला को शक हुआ और उसने आगे पैसे नहीं दिए.

फर्जी जॉब कॉल सेंटर रैकेट का कैसे हुआ पर्दाफाश?

डीसीपी नई दिल्ली देवेश कुमार महला ने बताया कि साइबर पुलिस ने मोबाइल नंबर, बैंक खाते और ATM फुटेज की मदद से पूरे रैकेट का खुलासा किया. जांच में पता चला कि आरोपी Shine.com पर फर्जी रिक्रूटर बनकर प्रोफाइल देखते थे और शिकार तलाशते थे. तकनीकी सर्विलांस के आधार पर आरोपी फहीक सिद्दीकी की पहचान हुई जो नकाब पहनकर ATM से पैसे निकालता हुआ देखा गया था.

जांच को आगे बढ़ाते हुए 14 मई 2025 को पुलिस टीम ने नोएडा सेक्टर-3 की बिल्डिंग में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. वहां से 6 पुरुष और 6 महिलाओं को पकड़ा गया. मुख्य आरोपी फहीक के साथ-साथ बैंक खाते और सिम कार्ड सप्लाई करने वाला मोहित कुमार उर्फ सुमित भी लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा गया.

जॉब देने के बहाने ऐंठे पैसे

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी Shine.com की मेंबरशिप लेकर जॉब ढूंढने वालों के नंबर निकालते थे. फिर खुद को कंपनी का HR बताकर जॉब देने का झांसा देते और ट्रेनिंग, किट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे बहानों से पैसे ऐंठते. सिम कार्ड और फर्जी बैंक अकाउंट मोहित उर्फ सुमित मुहैया कराता था.

पुलिस छापेमारी में कई लैपटॉप और मोबाइल बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 8 लैपटॉप, 47 मोबाइल फोन, 57 सिम कार्ड, 15 डेबिट कार्ड, 2 वाई-फाई डोंगल, 131500 कैश बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सभी मोबाइल नंबर और सिम कार्ड I4C को भेजे जा रहे हैं ताकि देशभर में दर्ज अन्य मामलों से इनका लिंक पता चल सके. पुलिस अन्य पीड़ितों की पहचान में जुटी है. मामले की जांच जारी है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *