Delhi Election 2025 AAP leader Reena Gupta attack BJP sankalp patra ANN
Delhi Chunav 2025: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर तीखा हमला बोला है. आप की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने संकल्प पत्र को ठग पत्र बताया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ”बीजेपी ने महाराष्ट्र की महिलाओं को ठगा है. सरकार ने लाडली बहन योजना की राशि महिलाओं के खाते में डाली और अब कह रही है कि 30 लाख महिलाओं से पैसे की वसूली की जाएगी”.
रीना गुप्ता ने कहा, “दोस्तों के 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने को पैसा है, लेकिन महिलाओं को देने के लिए नहीं है. महाराष्ट्र में महिलाओं को पैसे देकर वापस क्यों लिए जा रहे हैं? दिल्ली की महिलाएं बीजेपी के झांसे में नहीं आएंगी.”
उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र को कभी पूरा नहीं करेगी. आप की नेता ने आरोप लगाया कि लाडली बहन योजना लाने के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र का चुनाव देरी से करवाया. चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र की महिलाओं के खाते में 4,500 रुपये भेजे गए.
बीजेपी पर आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना
आप की नेता आरोप लगाते हुए कहा, “दिल्ली के लोगों को भी ठगने की कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की घोषणा गारंटी की तरह होती है. उन्होंने मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, तीर्थ यात्रा की सुविधा के वादे पूरे किए हैं. दिल्ली की महिलाएं बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली हैं.”
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पता है कि बजट कैसे मैनेज किया जाता है. दिल्ली की महिलाएं अरविंद केजरीवाल को भाई और बेटा मानती हैं.
अरविंद केजरीवाल की नीति का दिया हवाला
रीना गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने योजनाओं के लिए कभी पैसे की कमी का रोना नहीं रोया. सभी महिलाएं चाहती हैं कि 2,100 रुपये की सम्मान राशि मिले. आप की वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 30 हजार करोड़ का बजट बढ़ाकर 77 हजार करोड़ कर दिया. उन्होंने दिल्ली वालों को मिलने वाली एक भी सुविधा नहीं रोकी.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में कम हो रही सर्दी! IMD ने बताया सोमवार को कैसा रहेगा राजधानी का मौसम?