Delhi Fire broke out at BM Gupta Hospital in Uttam Nagar 11 fire vehicles on site ANN
Delhi Fire News: दिल्ली के उत्तम नगर में 13 मई 2025 की रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब बीएम गुप्ता अस्पताल की नर्स हॉस्टल बिल्डिंग में आग लग गई. यह घटना रात करीब 8:00 बजे की है. आर्य समाज रोड पर स्थित इस अस्पताल की दूसरी मंजिल पर नर्स हॉस्टल और तीसरी मंजिल के मेडिकल रिकॉर्ड्स सेक्शन में आग की लपटें उठने से अफरा-तफरी मच गई. एबीपी लाइव को मिली जानकारी के मुताबिक, आग पर जल्द काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली फायर सर्विस ने हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए 11 फायर टेंडर मौके पर भेजे. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 9:25 बजे के लगभग आग पूरी तरह बुझा दी गई और फायर डिपार्टमेंट ने STOP का संदेश जारी किया.
द्वारका डीसीपी के अनुसार, आग दूसरी मंजिल के नर्स हॉस्टल और तीसरी मंजिल के रिकॉर्ड्स सेक्शन तक सीमित थी, जहां डेंटल सुविधा भी थी. राहत की बात यह रही कि उस वक्त वहां कोई बच्चा या मरीज मौजूद नहीं था.
बीएम गुप्ता अस्पताल दक्षिण-पश्चिम दिल्ली का एक प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है, जो 100 बेड के साथ मातृ-शिशु देखभाल, कार्डियक साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स और ईएनटी जैसी सेवाएं देता है. इस घटना के बावजूद अस्पताल की नियमित सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं. प्रारंभिक जांच में आग का कारण मेडिकल रिकॉर्ड्स सेक्शन में बताया जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है.
अस्पताल प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की तत्परता ने बड़े नुकसान को रोका. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. इस घटना ने एक बार फिर अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है. एबीपी लाइव इस मामले पर नजर रखे हुए है और आगे की जानकारी जल्द साझा करेगा.
इसे भी पढे़ं: In Pics: दिल्ली में बीजेपी की तिरंगा यात्रा, AAP पर करारा हमला, ऑपरेशन सिंदूर की सुनी गई गूंज