Delhi firing encounter between police and a notorious in Najafgarh ANN
Delhi Firing: दिल्ली के नजफगढ़ में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. बदमाश का नाम अक्षय उर्फ गोलू (30 वर्ष) है, जो धरमपुरा, नजफगढ़ का रहने वाला है. अक्षय नजफगढ़ थाने में दर्ज लूट के मामले (FIR नंबर 125/25, दिनांक 17.04.2025) में वांछित था. पुलिस ने उसे जय विहार नाला रोड पर लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा.
द्वारका डीसीपी अंकित सिंह (IPS) ने बताया कि पुलिस टीम अक्षय को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से अक्षय के बाएं पैर में चोट लगी. उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ में अक्षय ने 2 गोलियां चलाईं, जबकि नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने 3 गोलियां चलाईं. पुलिस के मुताबिक अक्षय के खिलाफ लूट, छिनतई, चोरी और आर्म्स एक्ट के कुल 13 मामले दर्ज हैं. वह नजफगढ़ थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ 10 बार निवारक कार्रवाई हो चुकी है, आखिरी बार 18 जनवरी 2025 को, जब उसे बाबा हरिदास नगर थाने में BNSS की धारा 126/170 के तहत गिरफ्तार किया गया था. नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Metro: फेज-4 में डीएमआरसी का कार्य तेजी से जारी, मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच ट्रायल रन शुरू