Delhi gang rape accused Abdul Gaffar arrested by police from Tis Hazari Court ANN
Delhi Crime News: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में साल 2021 में हुए एक सनसनीखेज गैंगरेप केस का फरार आरोपी अब्दुल गफ्फार आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया. तीन साल से ज्यादा वक्त तक दिल्ली पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वाला यह कुख्यात अपराधी आखिरकार वहीं पकड़ा गया जहां वह खुद को सुरक्षित समझता था तीस हजारी कोर्ट के परिसर में.
2021 की दरिंदगी, 2025 की गिरफ्तारी
अक्तूबर 2021 की बात है. एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की खबर ने राजधानी को हिलाकर रख दिया. केस दर्ज हुआ, तीन आरोपी दबोच लिए गए. मगर चौथा आरोपी अब्दुल गफ्फार फरार हो गया और ऐसा गायब हुआ जैसे ज़मीन निगल गई हो. गफ्फार को अदालत ने 2022 में घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कर दिया था. लेकिन गफ्फार केवल छिपा नहीं था वह दिल्ली की सड़कों पर घूमता था, अपने पुराने धंधे (पानी टैंकर सप्लाई) में सक्रिय था, और हाल ही में एक युवक पर गोली चलाकर फरार हो गया.
पुलिस टीम ने रची चालाक योजना
थाना बुराड़ी की टीम महिला उपनिरीक्षक राशि और हेड कांस्टेबल अनिल पिछले एक साल से लगातार गफ्फार के पीछे लगे हुए थे. उन्होंने उसके हर संपर्क पर नजर रखी, मोबाइल सर्विलांस से लेकर रिश्तेदारों के जरिये दबाव तक, हर चाल चली. आखिरकार एक खुफिया सूचना मिली अब्दुल गफ्फार कोर्ट में आत्मसमर्पण करने आ सकता है. पुलिस टीम ने तीस हजारी कोर्ट में जाल बिछाया. गफ्फार जैसे ही कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ, टीम ने बिना कोई मौका दिए उसे दबोच लिया.
पूछताछ में उगला पूरा सच
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में गफ्फार ने माना कि वह शराब का आदी है और अक्सर नशे में हिंसक हो जाता था. गैंगरेप की रात भी उसने शराब पी रखी थी. इसके बाद से वह लगातार फरार था और खुद को बचाने के लिए शहर बदलने की कोशिश करता रहा.
इसे भी पढे़ं: In Pics: दिल्ली में बीजेपी की तिरंगा यात्रा, AAP पर करारा हमला, ऑपरेशन सिंदूर की सुनी गई गूंज