Delhi government agreement Centre on PM-ABHIM scheme Arogya Mandirs ann
PM-ABHIM Scheme: दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच 10 अप्रैल को एक अहम समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर होंगे. यह करार प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के तहत होगा, जिसे NHA लागू कर रहा है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 34 से 36 ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ वेलनेस सेंटर स्थापित करने की तैयारी कर रही है. इन केंद्रों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोकथाम आधारित सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी. योजना के अंतर्गत डिजिटल हेल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे, जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटली सुरक्षित रहेगा और स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक सुगम बनेंगी.
सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाना है
यह योजना आत्मनिर्भर भारत पैकेज के हिस्से के तौर पर बजट 2021-22 में घोषित की गई थी. इसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य अवसंरचना में व्याप्त कमियों को दूर करना है—चाहे वो निगरानी व्यवस्था हो, अनुसंधान में निवेश हो या आधुनिक स्वास्थ्य संस्थानों की स्थापना PM-ABHIM केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका मकसद देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाना है, ताकि महामारी, संक्रामक रोगों और अन्य आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.
योजना के तहत प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और सशक्त बनाया जाएगा.
आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करेगी
PM-ABHIM को अब तक की सबसे व्यापक सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना योजना माना जा रहा है, जो देश के भविष्य की स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करेगी. इसका लक्ष्य समुदायों को न केवल इलाज बल्कि जागरूकता, रोकथाम और त्वरित प्रतिक्रिया के स्तर पर भी आत्मनिर्भर बनाना है. दिल्ली सरकार के इस समझौते के बाद राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को नए स्तर पर ले जाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिरासत में यातना और फर्जी मेडिकल रिपोर्ट! अब पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनाया ये फैसला