Fashion

Delhi government big announce free Jaldoot scheme who provide free water DTC bus stops ann


Jaldoot Scheme Delhi: दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर जारी है. ऐसे में घर से बाहर निकले लोगों के लिए हर समय बैग में पानी का बोतल रख पाना संभव नहीं होता. फिर हर व्यक्ति के लिए हर बार पानी का बोतल खरीदकर पानी पीना भी आसान संभव नहीं है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने प्यासों को पानी पिलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार की इस योजना के तहत डीटीसी के हर ​तीसरे बस स्टॉप पर ‘जलदूत’ लोगों को फ्री में शुद्ध पानी पिलाएंगे. दरअसल, दिल्ली में प्रचंड गर्मी से उत्पन्न समस्याओं से लोगों को राहत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने डीटीसी बस स्टॉप्स पर जल दूतों को उतारने का फैसला लिया है. 

क्या है जलदूत योजना? 

दिल्ली सरकार की योजना राष्ट्रीय राजधानी में बने हर तीसरे डीटीसी बस स्टॉप पर ‘जलदूत सेवा’ मुहैया कराने की है. ताकि जलदूत लोगों को फ्री में पानी पिलाकर लोगों की प्यास बुझा सकें. दिल्ली में करीब 1,525 बस स्टॉप हैं. योजना के मुताबिक 500 से ज्यादा बस स्टॉप्स पर जलदूत लोगों को पानी पिलाएंगे. इन जल दूतों के पास पानी की स्टोरेज के लिए एक बड़ा कंटेनर होगा, जिनसे ये लोगों को पानी पिलाएंगे.

बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे वाटर कूलर 

इतना ही नहीं, जलदूत योजना पर प्रभावी तरीके से अमल के लिए वॉटर कूलर लगाने की भी योजना है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 25 जगहों पर वॉटर कूलर लगाने के लिए ई टेंडर खोलने के आदेश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही 25 बस डिपो में भी पानी का इंतजाम भी रहेगा.

बता दें कि गर्मी के मौसम में लोगों को बार बार पानी पीने का मन करता है. फिर, घर से बाहर निकले लोगों को कहां प्यास लग जाए, इसका पता नहीं चलता. ​पानी की सबसे ज्यादा जरूरत बस स्टॉप्स पर बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों को होती है. दिल्ली में सड़कों के किनाने काम करने वाले मजदूरों को होती है. ये लोग हर समय पानी खरीदकर पी भी नहीं सकते. ऐसे लोगों के लिए जलदूत स्कीम राहत देने वाला है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *