Delhi Mock Drill Blackout Was Observed at Connaught Place MHA Pahalgam Terror Attack Operation Sindoor
Mock Drill in Delhi: पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत एयर स्ट्राइक के बीच बुधवार (07 मई) को देशभर में मॉक ड्रिल आयोजित की गई. राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल के तहत दिल्ली के कनॉट प्लेस में ब्लैकआउट देखा गया. सड़कों पर बिल्कुल अंधेरा दिखा. दुकानों से लेकर घरों तक की लाइट बंद की गईं थीं. सड़कों पर गाड़ियों की लाइट भी बंद दिखी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 55 जगहों पर सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ की गई और इस दौरान तेज आवाज में बजते सायरन, सुरक्षित स्थानों की ओर भागते लोग, स्ट्रेचर पर घायल लोगों को ले जाये जाने जैसे कुछ दृश्य दिखे. राष्ट्रव्यापी ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के तहत हवाई हमलों, एक साथ कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं, खोज और बचाव अभियान जैसे अलग-अलग परिदृश्यों का किस तरह सामना करना है, इसको दर्शाते हुए ‘मॉक ड्रिल’ की गईं.
Delhi: A blackout was observed at Connaught Place as part of the nationwide mock drill ordered by the MHA pic.twitter.com/mmh01xLVls
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
PCR और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रहीं तैनात
कई जगहों पर पीसीआर वैन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की गईं, जबकि सुरक्षा कर्मियों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की भारी तैनाती की गई. खान मार्केट में, सायरन बजाए गए और लोगों को निकासी अभ्यास के तहत भागने के लिए कहा गया. चांदनी चौक में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, कर्मियों और एनसीसी कैडेट की मौजूदगी में ‘मॉक ड्रिल’ की गई.
मॉक ड्रिल के दौरान कई जगह बजे सायरन
उधर, टाउन हॉल के पास चांदनी चौक में निकासी अभ्यास शुरू होते ही बाजार क्षेत्र में सायरन बजने लगे, जिससे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. बचाव कार्य शुरू करने का संकेत देते हुए दूसरा सायरन बजाया गया. इस दौरान वॉलंटियर्स को घायलों को बचाने जबकि लोगों से शांत रहने और घायलों की मदद करने का अभ्यास कराया गया. दिल्ली फायर सर्विस की क्रेन का इस्तेमाल ऊंची इमारतों तक पहुंचने और मॉक ड्रिल में फंसे हुए लोगों को निकालते हुए किया गया.
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सायरन बजाया गया. मेडिकगल की टीम और कई एम्बुलेंस के साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं.