Fashion

Delhi PAC Meeting discussed CAG report on air pollution alcohol sales MLA Ajay Mahawar ANN


Delhi PAC Meeting: दिल्ली विधानसभा की लोक लेखा समिति (PAC) की एक अहम बैठक आज विधायक अजय महावर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में दिल्ली की जनता से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर गंभीर बातचीत हुई. खास तौर पर वायु प्रदूषण, शराब बिक्री में अनियमितताओं और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट्स पर विस्तार से चर्चा हुई.

बैठक में PAC के सदस्यों में अरविंदर सिंह लवली, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, कैलाश गहलोत, राजकुमार चौहान, आतिशी, वीरेंद्र कादयान और कुलदीप कुमार शामिल रहे. इसके अलावा CAG के अतिरिक्त उप नियंत्रक, स्वास्थ्य विभाग के सचिव, आबकारी आयुक्त, परिवहन आयुक्त, पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, दिल्ली विधानसभा के सचिव और वित्त सचिव जैसे कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. 

दिल्ली के सबसे ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान केंद्रित

बैठक की शुरुआत में PAC के सभी सदस्यों का औपचारिक परिचय हुआ. इसके बाद PAC और CAG के बीच संबंधों और काम करने के तौर-तरीकों पर विस्तार से बात हुई. समिति ने दिल्ली के सबसे ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया. वायु प्रदूषण, जो दिल्लीवासियों के लिए हर साल सर्दियों में सांस लेना मुश्किल कर देता है, इस पर गहन चर्चा हुई. इसके अलावा, राजधानी में शराब की बिक्री में अनियमितताओं और स्वास्थ्य सेवाओं में खामियों से जुड़ी CAG की रिपोर्ट्स पर भी सवाल उठाए गए. 

‘हमारा काम सिर्फ CAG की रिपोर्ट्स को पढ़ना नहीं’

PAC ने इन सभी मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों से विस्तृत जानकारी मांगी. साथ ही, इन मुद्दों को हल करने के लिए आगे की कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया गया. 

PAC अध्यक्ष अजय महावर ने बैठक के बाद कहा, “हमारा काम सिर्फ CAG की रिपोर्ट्स को पढ़ना नहीं है. हमारी जिम्मेदारी है कि जनता के हित में काम हो, पारदर्शिता बनी रहे और हर गलत काम की जवाबदेही तय हो. आज जिन मुद्दों पर बात हुई, वो दिल्ली की जनता की जिंदगी से सीधे जुड़े हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि CAG की रिपोर्ट्स में उठाए गए हर सवाल का जवाब मिले और एक ईमानदार रिपोर्ट विधानसभा में पेश हो. 

यह बैठक दिल्ली के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह जनता के हितों को प्राथमिकता देने और सरकारी कामकाज में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. 

इसे भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा पर मनोज तिवारी का बड़ा बयान, सभी यूट्यूबर्स से कहा, ‘अगर हमें किसी पल लगे कि…’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *