Delhi Police arrested a Nigerian drug smuggler Banned cocaine recover ANN
Delhi News: दिल्ली पुलिस के सेंट्रल जिले की स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक विदेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी एक विदेशी व्यक्ति, जो कोकीन की तस्करी में शामिल है, सफेद एक्टिवा स्कूटी पर पटेल नगर रोड से गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रोहित कुमार की अगुआई में एक टीम तैयार की गई. मेट्रो पिलर नंबर 166 से 169 के बीच एक सटीक जाल बिछाया गया. तभी दूर से एक सफेद स्कूटी आती नज़र आई. जैसे ही उसे रुकने का इशारा किया गया, स्कूटी सवार ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस पहले से तैयार थी. कुछ ही पलों में उसे धर दबोचा गया.
जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से चार पॉलीथीन में लिपटे पैकेट मिले, जिसमें से प्रतिबंधित कोकीन बरामद की गई. जांच में सामने आया कि स्कूटी भी चोरी की थी, जिसकी रिपोर्ट जून 2024 में राजौरी गार्डन थाने में दर्ज हुई थी. पकड़े गए आरोपी की पहचान हुई नाम एरिक, उम्र 33 साल, मूल निवासी लागोस स्टेट, नाइजीरिया की हुई. दिल्ली की सड़कों पर वो ड्रग्स की डिलीवरी कर रहा था, और उसका नेटवर्क अब पुलिस की रडार पर आ गया था.
एक गिरफ्तारी, दो केस सुलझे
थाना रंजीत नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ और एरिक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही एक पुराने मोटर व्हीकल चोरी के मामले को भी पुलिस ने सुलझा लिया.
पुलिस की अहम जांच जारी है
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि एरिक किस गिरोह से जुड़ा था, और दिल्ली में उसका नेटवर्क कहां-कहां फैला है. इस एक गिरफ़्तारी ने ड्रग्स सप्लाई चैन को तोड़ा. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच क रही है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब तक जारी सभी EWS सर्टिफिकेट की होगी जांच