Fashion

delhi police model town vigilance branch arrested asi taking bribe two lakhs ann


Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्रांच ने सनसनीखेज ऑपरेशन में मॉडल टाउन थाने के सहायक उप-निरीक्षक (ASI) सुदेश कुमार यादव को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

हैरान करने वाली बात यह रही कि जिससे रिश्वत ली जा रही थी, वह कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस का ही सेवानिवृत्त निरीक्षक निकला. सूत्रों के मुताबिक, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर, जो महेन्द्रू एनक्लेव, मॉडल टाउन में रहते हैं, अपने घर में मरम्मत कार्य करवा रहे थे.  तभी ASI सुदेश और उसके बीट स्टाफ ने आकर निर्माण कार्य रुकवा दिया. इसके बाद शुरू हुआ रिश्वत का खेल, जिसमें 4 लाख रुपये की डिमांड की गई. काम दोबारा शुरू करने की इजाजत सिर्फ उसी सूरत में मिल सकती थी, जब पैसे दिए जाते.

14 अप्रैल की शाम को रकम देने की हुई डील पक्की 
शिकायतकर्ता ने SHO से भी मदद मांगी लेकिन वहां से भी ASI सुदेश से बात करने की सलाह मिली. आखिरकार मामला 2 लाख में सेटल हुआ और 14 अप्रैल की शाम को रकम देने की डील पक्की हुई.

सभी बातचीत का कर रहा था रिकॉर्ड 
लेकिन ASI सुदेश को अंदाज़ा नहीं था कि सामने वाला कोई आम शख्स नहीं, पुराने खाकीदार की चालें जानने वाला रिटायर्ड अफसर है, जो सभी बातचीत रिकॉर्ड कर रहा था. शिकायत के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग्स से भरी पेन ड्राइव सतर्कता शाखा को सौंपी गई. उसके बाद सतर्कता यूनिट ने फुलप्रूफ ट्रैप प्लान किया.

ASI की जेब से पूरे 2 लाख की रकम हुई बरामद 
शाम 6:30 बजे, मॉडल टाउन थाने की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में जैसे ही ASI सुदेश ने रिश्वत की गड्डी हाथ में ली, बाहर खड़ी सतर्कता टीम ने तुरंत धावा बोल दिया. रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए ASI की जेब से पूरे 2 लाख की रकम बरामद हुई. फौरन भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज हुआ और आरोपी को गिरफ्तार कर राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज के समक्ष पेश किया गया.

गौरतलब है कि ASI सुदेश 1995 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था, और वर्तमान में बीट अफसर के तौर पर तैनात था. अब उसकी भूमिका की गहन जांच हो रही है. ऑडियो रिकॉर्डिंग्स में और कौन-कौन पुलिस अधिकारी शामिल हैं, इसकी भी फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *