Fashion

Delhi University Ronak Khatri DUSU President seen breaking the window of DU office | DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने यूनिवर्सिटी के ऑफिस की खिड़की का कांच तोड़ा, बोले


Ronak Khatri News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो यूनिवर्सिटी में एक ऑफिस की खिड़की तोड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई स्टूडेंट प्रशासन के आगे झुकेगा नहीं.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ”छात्रों को झुककर, बार-बार आवाज लगाकर प्रशासन से क्यों बात करनी पड़ती है. हम चाहते हैं कि कॉलेजों में एक स्टूडेंट फ्रैंडली एनवायरमेंट हो. कॉलेज भी तो छात्रों का ही है.”

‘किसी स्टूडेंट को झुकने नहीं दूंगा प्रशासन के आगे’

रौनक खत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”किसी स्टूडेंट को झुकने नहीं दूंगा प्रशासन के आगे.” खिड़की तोड़ने के बाद उन्होंने कहा, ”बात होगी ऐसे.” उन्होंने छात्रों से कहा कि अब आप बात करो.  इसके बाद वहां पर मौजूद छात्र तालियां बजाते दिखे.


रौनक खत्री ने छात्रों की आवाज बुलंद की

दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को फॉर्म जमा करने या किसी दूसरे काम के लिए कई घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. जिस खिड़की पर छात्र फॉर्म जमा करने के लिए खड़े होते हैं, उस विंडों पर कांच लगा हुआ है. जो भी छात्र यहां फॉर्म जमा करने या किसी दूसरे काम के लिए आते थे उन्हें झुकना पड़ता था. इसी को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री ने अपनी आवाज को बुलंद किया और इस समस्या का समाधान निकालते हुए खिड़की के शीशे तोड़ दिए.

पिछले साल नवंबर में हुए डूसु चुनाव में रौनक खत्री ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी. रौनक खत्री ने NSUI के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने एबीवीपी प्रत्याशी ऋषभ चौधरी को 1300 से अधिक वोटों से मात दी थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करने वाले रौनक खत्री अक्सर छात्रों की आवाज बुलंद करते रहे हैं और उनकी समस्या का समाधान करने के लिए धरना-प्रदर्शन में शामिल होते रहे हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *