Delhi weather update 24 May 2025 Mausam vibhag prediction heavy rain with strong winds
Delhi Rain Prediction: मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. दिन के समय अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
आईएमडी के अनुसार 25 और 26 मई को दिन के समय बादल छाए रहेंगे. 27 और 28 मई को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुामन है. फिर 29 मई को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने लोगों को सलाह दी है कि आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए जरूरी होने पर लोग घर से बाहर निकलें. येलो अलर्ट का मतलब है कि लोग आंधी बारिश के दौरान अपने घरों में रहें या फिर सुरक्षित जगहों पर रहें. जरूरी होने पर घर से बाहर निकलने पर आप जरूरी सामान जैसे छाता, रेनकोट व अन्य सामान अपने साथ लेकर निकलें.
आया नगर में सबसे जयादा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (23 मई) को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि आर्द्रता का स्तर 69 और 50 प्रतिशत के बीच रहा. आईएमडी ने कहा कि पालम व अन्य मौसम निगरानी स्टेशनों ने 36.2 डिग्री सेल्सियस, रिज ने 37.2 डिग्री सेल्सियस और आया नगर ने 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
दिल्ली में एक्यूआई 129
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और गुरुवार को शाम 4 बजे 129 के साथ यह “मध्यम” श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.