Delhi weather Update 26 april 2025 IMD Heat wave and hot winds alert
Delhi Weather Today: दिल्ली और आसपास के शहरों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का सितम जारी है. एक मई तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की भी कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि लोग जरूरत होने पर घर से बाहर निकलें.
मौसम विभाग ने शनिवार (26 अप्रैल) के लिए दिल्ली में लू का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. दोपहर में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है.
कब से कब तक चलेंगी गर्म हवाएं
दिल्ली में 27 और 28 अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना है. ऐसा होने पर तापमान में आंशिक कमी के संकेत हैं. हालांकि, दिल्ली वाले बादल छाने की वजह से ज्यादा राहत की उम्मीद न करें. 29 से एक मई तक दिल्ली में दिन के समय तेज और गर्म हवाएं चलेंगी.
तापमान औसत से 4 डिग्री ज्यादा
पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्यिसय दर्ज किया गया जो औसत से 4 डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम है. दिल्ली में गर्मी की वजह से आद्रता का स्तर बहुत कम यानी 24 दर्ज किया गया.
गर्मी बढ़ने के साथ प्रदूषण का स्तर भी खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. एक्यूआई का स्तर 258 दर्ज किया गया. जबकि 24 अप्रैल को दिल्ली के एक्यूआई शाम के 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 227 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है.