Delhi Weather update Highest rainfall in May for second time in 124 years IMD shocking Data
Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, वेस्ट यूपी, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में शुक्रवार को रिकॉर्डतोड़ बारिश है. साथ ही तेज हवाएं भी चलीं. दिल्ली में भारी बारिया की वजह से 4 लोगों की जान गई. अब मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार (2 मई) को मई में 124 साल में दूसरी सबसे अधिक 24 घंटे की बारिश दर्ज की गई. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग ने सुबह 2.30 बजे से 8.30 बजे के बीच केवल छह घंटों में 77 मिमी बारिश दर्ज की. आईएमडी ने कहा कि 1901 में जब रिकॉर्ड-कीपिंग शुरू हुई थी, तब से मई में राष्ट्रीय राजधानी में यह दूसरी सबसे अधिक 24 घंटे की बारिश थी.
साल 2021 में मई में एक दिन में सबसे अधिक 119.3 मिमी बारिश हुई. 1901 के बाद से पिछली सबसे अधिक बारिश. आईएमडी ने कहा कि इससे पहले, राजधानी में महीने के लिए पिछली सबसे अधिक 24 घंटे की बारिश 60 मिमी दर्ज की गई थी, जो 24 मई, 1976 को दर्ज की गई थी.
2 साल में सबसे कम तापमान
शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10.2 डिग्री कम 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले दो वर्षों में इस महीने का सबसे कम तापमान रहा. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मई में सबसे कम अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 2023 में यह 26.1 डिग्री सेल्सियस था, जो अब तक कई वर्षों में सबसे कम था. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत और 60 प्रतिशत के बीच रही.
अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.