Fashion

Delhi youth murder Subhash Mohalla of Bhajanpura stabbed to death police crime news ann


Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं. उत्तर-पूर्वी जिले के सुभाष मोहल्ला में छह नाबालिग लड़कों ने ‘अपराध की दुनिया में नाम कमाने’ की सनक में एक निर्दोष युवक को मौत के घाट उतार दिया. 28 वर्षीय शाकिर की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत फैल गई.

भजनपुरा थाना पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को पकड़कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया. 25 अप्रैल की रात करीब 9:31 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सुभाष मोहल्ला में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जीटीबी अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शाकिर , पुत्र शहजाद के रूप में हुई, जो घोंडा इलाके में दोना व पेपर प्लेट बनाने का काम करता था.

हत्या की वजह नाम कमाने की सनक
पुलिस जांच में सामने आया कि 13 से 15 साल के छह नाबालिग आरोपी इलाके में घूम रहे थे और किसी कमजोर व्यक्ति को निशाना बनाने की ताक में थे. पूछताछ में उन्होंने कबूला कि उनका मकसद ‘अपराध जगत में अपनी पहचान बनाना’ था. मौके पर अकेला पाकर उन्होंने शाकिर पर चाकू से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

ऐसे सुलझा केस
भजनपुरा थाने के प्रभारी श्री सार्थक त्यागी  के नेतृत्व में बनाई गई टीमों ने पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. गुप्त सूत्रों और तकनीकी सर्विलांस के जरिये पुलिस ने छह नाबालिगों को पकड़ा और उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
शाकिर के घर में मातम पसरा हुआ है. परिवार के मुताबिक, वह घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. मां-बाप और छोटे भाई-बहनों के लिए उसका यूं असमय जाना जिंदगी का सबसे बड़ा झटका है.

खुल सकते हैं बड़े राज
मामले में IPC की धारा 3(5) भी जोड़ी गई है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इन नाबालिगों के संपर्क किसी बड़े आपराधिक गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें: ‘दोनों ने मिलकर दिल्ली को कूड़े के ढेरों का शहर बना दिया’, AAP और BJP पर क्या-क्या बोले देवेंद्र यादव?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *