Fashion

Deputy CM Eknath Shinde said maharashtra development started i was pilot Devendra fadnavis and ajit pawar were co pilot


Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है. बुधवार (16 अप्रैल) को अमरावती में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने चुटीले अंदाज़ में यह दावा किया कि पिछली महायुति सरकार में जब ‘विकास का विमान’ उड़ान पर था, तब वे खुद उसके पायलट थे और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) सह-पायलट.

यह बयान उन्होंने अमरावती शहर में एक नवनिर्मित हवाई अड्डे और वाणिज्यिक उड़ान सेवा के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस और उप मुख्यमंत्री पवार भी मंच पर मौजूद थे.

‘MVA के दौर में ठप हुई परियोजना, महायुति ने किया पूरा’- एकनाथ शिंदे 

शिंदे ने कहा कि अमरावती एयरपोर्ट की नींव 2014 से 2019 के बीच रखी गई थी, जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे. लेकिन 2019 में जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार सत्ता में आई, तो यह परियोजना ठप्प हो गई. उन्होंने दावा किया कि 2022 में जब “जनता की सरकार” यानी महायुति दोबारा सत्ता में आई, तो रुके हुए कार्यों को फिर गति मिली और हवाई अड्डे का निर्माण तेजी से पूरा किया गया.

‘पायलट बदले हैं, लेकिन विमान वही है’- एकनाथ शिंदे

शिंदे ने MVA सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि उनके शासन में कई विकास योजनाएं और कल्याणकारी परियोजनाएं या तो रोक दी गई थीं या धीमी हो गई थीं. उन्होंने जोर देते हुए कहा, “जब विकास की गति फिर से शुरू हुई, तब मैं विमान का पायलट था और फडणवीस और पवार सह-पायलट. अब पायलट फडणवीस हैं और हम दोनों सह-पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि पायलट बदले हैं, लेकिन विमान वही है और उड़ान की दिशा भी वही है.”

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की मौजूदा महायुति सरकार में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. वहीं, विपक्षी महा विकास आघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT), शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) और कांग्रेस हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *