Fashion

Dholpur Schools Closed Until Next Order Due to Heavy Rains Parvati Dam Gates Opened 


Dholpur Schools Closed: राजस्थान के धौलपुर जिले में अगले आदेश तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते यहां बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. वहीं, पार्वती बांध के चार गेट खोल कर करीब 4400 क्यूसेक पानी की निकासी का इंतजाम किया गया है. इसके चलते आस-पास के गांवों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

गौरतलब है कि राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के बीच कई जिलों में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लगातार हो रही बारिश के बीच जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने रहे सचेत रहने के आदेश 
इसी बीच सोमवार (12 अगस्त) को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, लोग अपनी सुरक्षा का खासतौर पर ध्यान रखें. इस दौरान नदी, तालाब में नहाने से बचें. जलभराव जैसी जगहों पर बच्चे न जाएं और बिजली के पोल, तारों से दूरी बनाए रखें. 

बांधों में लगातार बढ़ रहा पानी
सीएम शर्मा ने कहा कि बारिश ने बीते साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. कई जगहों पर जलजमाव की समस्या अभी भी बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से जलस्तर बढ़ने की आशंका है. बांधों में लगातार पानी बढ़ रहा है. 

पशुओं की खास देखभाल की अपील
ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा ने लोगों से अपील की है कि पशु-पक्षियों की खास देखभाल करें. उन्होंने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा के साथ-साथ पशुओं की भी रक्षा करें. बारिश का दौर अभी राजस्थान में आगे भी जारी रहेगा. इसलिए सीएम ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जो चेतावनी जारी की गई है, उसे गंभीरता से लें. 

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए क्या है प्रदेश का हाल?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *