DRG Jawan Dance Video after Narayanpur Abujhmarh Naxal Encounter where 27 Naxalites Killed
Abujhmarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए सभी की पहचान खूंखार और करोड़ों के इनामी नक्सलियों के तौर पर हुई है. सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबल के जवान खुशी में नाचते और गुलाल खेलते नजर आए. इनमें महिला जवान भी शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी वीडियो के जरिए जानकारी दी है कि नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल में 27 नक्सलियों को ढेर करने के बाद डीआरजी के जवान जश्न मना रहे हैं. इस मुठभेड़ में बड़ा नक्सली नेता बसव राजू भी मारा गया है.
12 महिला नक्सली ढेर, हमारे 2 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने बीजापुर-नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में कई नक्सलियों को मार गिराया. इसमें सीपीआई (माओवादी) का महासचिव नंबाला केश उर्फ बसवराजू भी शामिल था. इसके अलावा, माओवादियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य और 25 लाख का इनामी जंगू नवीन भी मारा गया है. वहीं, चार माओवादियों कंपनी पार्टी समिति सदस्य (सीवाईपीसीएम) संगीता (35), भूमिका (35), सोमली (30) और रोशन उर्फ टीपू (35) पर 10-10 लाख रुपये का इनाम था.
मारे गए 27 नक्सलियों में से 12 महिलाएं थीं. अधिकारियों ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ पुलिस DRG के दो जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं.
18 मई से जारी अभियान
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी है कि मारे गए नक्सलियों में 70 वर्षीय बसवराजू है, जिसपर एक करोड़ रुपये का इनाम था. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के डीआरजी कर्मियों के साथ अभियान 18 मई को शुरू किया गया था. तीन दिन की तलाश के बाद बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई.
यह भी पढ़ें: सुकमा में सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का जवान शहीद, एक नक्सली मारा गया