Fashion

Drug Cartel Accused Naveen Chichkar Father Guru Chichkar committed suicide in Navi Mumbai ANN


Guru Chichkar Suicide: महाराष्ट्र के नवी मुंबई का रहने वाला बिल्डर और ड्रग्स सिंडिकेट का मुखिया नवीन चिचकर के पिता गुरु चिचकर ने आज (शुक्रवार, 25 अप्रैल) अपने घर में आत्महत्या कर ली. नवीन चिचकर एनसीबी के कई मामलों में वांटेड है. 

नवी मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो गुरु चिचकर ने अपनी बंदूक से अपने आप को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि आत्महत्या करने से पहले गुरु चिचकर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जो पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है. 

सुसाइड नोट में गुरु चिचकर ने क्या किया जिक्र?

पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि चिचकर ने सुसाइड नोट में NCB और ANC (एंटी नार्कोटिक्स सेल) की जांच से जुड़ी बातों का जिक्र किया है.

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि जिस बंदूक का इस्तेमाल कर गुरु चिचकर ने आत्महत्या की, वह बंदूक अवैध है. उसका लाइसेंस उसके पास नहीं था.

गुरु चिचकर के दूसरे बेटे पर भी FIR

कुछ दिनों पहले नवी मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने भी गुरु चिचकर के दूसरे बेटे धीरज चिचकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था और यह मामला भी ड्रग्स से जुड़ा हुआ था. धीरज फिलहाल देश में नहीं है और उसके खिलाफ भी लुक आउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया नवी मुंबई पुलिस ने शुरू की है.

नवीन चिचकर विदेश से चलाता है काला कारोबार

एनसीबी सूत्रों के अनुसार नवीन चिचकर देश के बाहर बैठ कर अपने ड्रग्स का कारोबार चलाता है. नवी मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह गुरु चिचकर ने करीब 6:30 बजे अपने घर में आत्महत्या कर ली. 

गुरु चिचकर ने अपने सर पर गोली मारी. नवी मुंबई पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. नवीन चिचकर के खिलाफ NCB ने RCN (लुक आउट नोटिस) भी जारी किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *