News

ED likely to file Chargesheet soon against robert vadra in three money laundering case


ED Chargesheet Soon: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ धनशोधन के तीन अलग-अलग मामलों में जल्द ही आरोप-पत्र दाखिल कर सकता है. ईडी ने बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा से 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े कथित धनशोधन मामले में लगातार दूसरे दिन पूछताछ की. यह मामला हरियाणा के शिकोहपुर (गुरुग्राम) में एक भूखंड के लिए किए गए सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है. ईडी ने पिछले दिनों धनशोधन के दो अन्य मामलों में भी उनसे पूछताछ की थी.

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी जल्द ही वाड्रा के खिलाफ तीनों मामलों में संबंधित विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालतों में आरोप-पत्र दाखिल करेगी. सूत्रों ने बताया कि एक बार आरोप-पत्र दाखिल हो जाने के बाद एजेंसी अदालतों से अभियोजन पक्ष की शिकायतों पर संज्ञान लेने और मुकदमा शुरू करने का अनुरोध करेगी.

वाड्रा के खिलाफ एक मामला ब्रिटेन से जुड़ा हुआ

सूत्रों ने कहा कि कुछ कंपनियों और व्यक्तियों को भी इन आरोप-पत्रों में आरोपी और गवाह के रूप में नामित किया जा सकता है. वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कोई भी गलत कृत्य करने से इनकार किया है. इनमें से एक मामला ब्रिटेन निवासी शस्त्र सलाहकार संजय भंडारी के खिलाफ धनशोधन जांच और वाड्रा के साथ उसके कथित संबंधों से संबंधित है. ऐसा कहा जाता है कि 63 वर्षीय भंडारी 2016 में आयकर विभाग द्वारा दिल्ली में छापेमारी के तुरंत बाद लंदन भाग गया था.

वाड्रा के खिलाफ इस मामले में क्या है आरोप

ईडी ने इस मामले में 2023 में आरोप-पत्र दाखिल किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि भंडारी ने 2009 में लंदन में 12-ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित घर ‘‘अधिग्रहित’’ किया और ‘‘रॉबर्ट वाड्रा के निर्देशानुसार इसका जीर्णोद्धार कराया और जीर्णोद्धार के लिए धन रॉबर्ट वाड्रा द्वारा उपलब्ध कराया गया.’’ वाड्रा ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लंदन में कोई भी संपत्ति होने से इनकार किया है. इन आरोपों को ‘‘राजनीतिक षड्यंत्र’’ करार देते हुए उन्होंने दावा किया है कि राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उन्हें ‘‘प्रताड़ित’’ किया जा रहा है.

बीकानेर के जमीन सौदे में भी हो चार्जशीट हो सकती है

धनशोधन का तीसरा मामला जिसमें वाड्रा के खिलाफ जांच चल रही है, बीकानेर में एक जमीन सौदे से जुड़ा है. इस मामले में ईडी ने उनसे और उनकी मां मौरीन से पहले भी पूछताछ की थी. वाड्रा हरियाणा के शिकोहपुर में 2008 के भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश हुए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह मामला उनके और उनके परिवार के खिलाफ ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ से प्रेरित है. उन्होंने दावा किया कि देश के लोग ‘‘जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं करते हैं.’’ वाड्रा ने कहा कि उन्होंने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *