Eknath Shinde Reaction After Meeting Raj Thackeray Amid Internal Dispute Maharashtra Politics ANN
Eknath Shinde on Raj Thackeray: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल (मंगलवार, 15 अप्रैल) रात मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के आवास पर पहुंचे. माहिम विधानसभा चुनाव के बाद राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच अनबन की चर्चा थी.
चर्चा है कि एकनाथ शिंदे राजनीतिक विभाजन को पाटने के लिए राज ठाकरे से मुलाकात कर रहे हैं. मुंबई महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे की मुलाकात हुई हो, लेकिन इस मीटिंग का विशेष महत्व है.
ऐसा इसलिए, क्योंकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सदा सरवणकर विधानसभा में अमित ठाकरे के खिलाफ मैदान में खड़े थे. इस बात की खूब चर्चा थी कि सरवणकर की उम्मीदवारी वापस लेने से एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे के बीच राजनीतिक दरार पैदा हो गई है.
अमित ठाकरे विधानसभा में हार गए थे और उसके बाद एकनाथ शिंदे पहली बार राज ठाकरे से मिल रहे हैं. महाराष्ट्र निश्चित रूप से यह देखने के लिए उत्सुक होगा कि एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे के बीच बैठक से क्या राजनीतिक समीकरण उभर कर आते हैं?
बैठक के बाद एकनाथ शिंदे क्या बोले?
एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे की यह बैठक करीब रात के 9.30 बजे शुरू हुई और 11.15 बजे तक चली. बैठक क के बाद मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज ठाकरे से मुलाकात के बाद बालासाहेब की यादें ताजा हो गईं. यह मुलाकात पूरी तरह सद्भावनापूर्ण थी. बालासाहेब की याद ने पुरानी यादें ताजा कर दीं.
एकनाथ शिंदे ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से, विधानसभा चुनाव के बाद से, दोनों की मुलाकात और बातचीत की इच्छा थी. इस बातचीत में बालासाहेब की कई यादें ताजा हो गईं. हमने साथ काम किया है. इसलिए पुरानी बातों पर चर्चा हुई. यह एक सद्भावनापूर्ण मुलाकात थी, इसलिए राजनीतिक निहितार्थ निकालने की कोई जरूरत नहीं है.”
‘शिवसेना-मनसे साथ आएंगी तो खुशी है’
राज्य मंत्री उदय सामंत ने कहा, “हम जानते हैं कि अगर एकनाथ शिंदे राज ठाकरे के घर डिनर पर जाते हैं तो इसका निश्चित तौर पर राजनीतिक असर होगा, लेकिन अगर राज ठाकरे हमारे साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी. राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे का रिश्ता बहुत पुराना है.”
इससे पहले एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे कब मिले ?
1. सितंबर 2022
गणेशोत्सव के अवसर पर एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे के दादर स्थित निवास ‘शिवतीर्थ’ पर गणपति दर्शन के लिए मुलाकात की. इस बैठक को शिष्टाचार भेंट बताया गया.
2. अक्टूबर 2022 – दीपावली समारोह में सहभागिता
राज ठाकरे, एकनाथ शिंदे और तत्कालीन उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनसे द्वारा आयोजित ‘दीप उत्सव’ कार्यक्रम में संयुक्त रूप से भाग लिया. इस कार्यक्रम ने संभावित राजनीतिक समीकरणों की अटकलों को बल दिया.
3. दिसंबर 2022 – नागपुर में विधान भवन में बैठक
राज ठाकरे ने नागपुर में विधान भवन में मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात की. इस बैठक में विधानसभा के कामकाज सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिससे संभावित गठबंधन की अटकलें फिर से शुरू हुईं.
4. जुलाई 2023– कृषि ऋण और पुनर्विकास परियोजनाओं पर चर्चा
राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे से उनके आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ पर मुलाकात की. इस बैठक में नासिक जिले में किसानों के ऋण, मुंबई के बीडीडी चॉल्स के पुनर्विकास और सिडको द्वारा घरों की कीमतों में कटौती जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
5. दिसंबर 2023 – राज्य के मुद्दों पर चर्चा
राज ठाकरे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिंदे से ‘वर्षा’ निवास पर मुलाकात की. इस बैठक में महाराष्ट्र के विभिन्न मुद्दों और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई, जो 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी गई.