ESIC Will Open New Hospital In Uttarakhand Maharashtra And Madhya Pradesh
Uttarakhand ESIC Hospital: उत्तराखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में नौ अस्पताल बनाने का फैसला किया है. इसके अलावा गुजरात में 17 नए दवाखाने भी खोले जाएंगे. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को ईएसआईसी मुख्यालय में आयोजित कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 192वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुए. श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार देर शाम जारी एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए ईएसआई योजना के तहत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में नौ नए अस्पताल और गुजरात में 17 नए दवाखाने स्थापित किए जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
इस बैठक के बाद भूपेन्द्र यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई. ईएसआई योजना के तहत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 9 नए ईएसआईसी अस्पताल और गुजरात में 17 नई डिस्पेंसरियां स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. बैठक में ईएसआईसी अस्पताल, अंधेरी, महाराष्ट्र को 500 बिस्तरों वाली मल्टी-स्पेशलिटी सुविधा के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
ईएसआईसी ने इन प्रस्तावों को भी दी मंजूरी
बयान के अनुसार, मुद्रास्फीति के प्रभाव को बेअसर करने के लिए स्थायी विकलांगता लाभ (पीडीबी) और आश्रित लाभ (डीबी) की मूल दर को बढ़ाने के प्रस्ताव को भी ईएसआईसी ने मंजूरी दी. पीडीबी का भुगतान मासिक रूप में वेतन का 90 प्रतिशत तक किया जाता है.
बेड क्षमता बढ़ाने का भी निर्णय लिया
ऐसे मामलों में जहां काम के दौरान व्यावसायिक खतरों के कारण मृत्यु होती है, बीमित व्यक्ति के आश्रितों को मासिक भुगतान के रूप में वेतन के 90 प्रतिशत की दर से डीबी का भुगतान किया जाता है. ईएसआईसी ने महाराष्ट्र के बिबवेवाड़ी और ओडिशा के राउरकेला स्थित अपने अस्पतालों में बेड क्षमता बढ़ाने का भी निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें-