Ex-Governor Satyapal Malik Reply on trolling him on pahalgam attack statement
Satyapal Malik News: पहलगाम हमले के बाद पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर आलोचना की थी, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए और उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. सत्यपाल मलिक ने अब अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि लोग उनके खिलाफ अनाप-शनाप लिख रहे हैं. उन्हें टारगेट किया जा रहा है लेकिन वो किसान के बेटे हैं वो बागी हो सकते हैं गद्दार नहीं हो सकते.
सत्यपाल मलिक ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए जवाब दिया और एक्स पर लिखा- ‘नमस्कार साथियों..बहुत से लोग मुझे सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे हैं, अनाप शनाप मेरे खिलाफ लिख रहे हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उस किसान क़ौम का बेटा हूं, मैं बागी हो सकता हूं लेकिन, गद्दार होना मेरी फितरत में नहीं है. मैंने मेरे जीवन में झुकना नहीं सीखा सत्ता पक्ष से मेरे आज भी वही सवाल है.’
इस बयान को लेकर हुए थे ट्रोल
पूर्व राज्यपाल ने पहलगाम हमले के बाद 6 मई को एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले किए. उन्होंने इस हमले को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया था. मलिक ने कहा कि सरकार की इस असफलता के लिए प्रधानमंत्री के माफी मांगनी चाहिए. यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक तक कह दिया था.
सत्यपाल मलिक का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. पाकिस्तानी मीडिया ने भी उनके बयान को शेयर करते हुए अपना बचाव करने की कोशिश की, जिसके बाद भारत में इसकी काफी आलोचना हुई और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. हालांकि इस इंटरव्यू के कुछ घंटों बाद ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे दिया और पाक में स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. जिसके बाद मलिक ने सेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया और सरकार व सेना के साथ एकजुटता दिखाई थी.