Exclusive: रियल लाइफ में कैसे हैं संजय दत्त? द भूतनी एक्टर नवनीत मलिक ने किया खुलासा, बोले- हमे लगता है कि डरा धमका देंगे…

नई दिल्ली:
संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द भूतनी के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म 1 मई को रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी मगर इसके वीएफएक्स पर काम चल रहा था इस वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. द भूतनी में संजय दत्त के यंग वर्जन का किरदार नवनीत मलिक ने निभाया है. नवनीत ने एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए संजय दत्त और बाकी कास्ट के बारे में कई खुलासे किए हैं.
संजय दत्त का यंग किरदार के बारे में कुछ बताएं?
नवनीत ने कहा- संजय सर के यंग किरदार के बारे में ऑलरेडी बाहर सबको पता चल चुका है. इस किरदार के लिए उनकी रियल लाइफ से ही कैरेक्टरिस्टिक लिए गए हैं. इससे ज्यादा बता नहीं सकते हैं. बाकी फिल्म रिलीज हो रही है. तब देखिएगा.
संजय दत्त से मुलाकात हुई है तो वह रियल और रील लाइफ में कैसे इंसान हैं?
नवनीत ने कहा- वो बहुत ही स्वीट हैं. जिस तरह से हमे लगता है कि डरा धमका देंगे लेकिन वैसे कुछ भी नहीं हैं वो बहुत ही स्वीट तरीके से सेट पर रहते हैं. अपना काम करते हैं. सीन खत्म होता है तो ऊपर साइड में बैठ जाते हैं सीट पर. उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि इतने बड़े सुपरस्टार हैं और हमारे साथ बैठे रहते हैं इस तरह से कंफर्टेबल फील करवाते हैं.
मौनी रॉय टीवी का जाना माना नाम हैं. जबकि बॉलीवुड में भी चर्चा रही हैं तो उनके साथ भूतनी में काम करना कैसा रहा?
नवनीत ने कहा- मौनी बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. शुरुआत में जैसे मुझे लगा था थोड़ी मुश्किल होगी. कई बार होता है किसी एक्टर ने ज्यादा काम नहीं किया है तो उसे अनकंफर्टेबल स्पेस लगता है.मगर हमारा ऐसा था कि हम दोस्त के तरीके से रहते थे वहां पर. वो बहुत ही जॉली नेचर की हैं और अपने साथ लोगों को कंफर्टेबल फील करवाती हैं.
दीवानियत में जीत और आंख मिचौली में सुमेध के किरदार से आपने टीवी और ओटीटी की दुनिया में पहचान बनाई है. तो भूतनी के बाद क्या वहीं सफर जारी रखेंगे यानी फिल्मों की तरफ रुख रहेगा.
नवनीत ने कहा-मैं वैसे फिल्में ही करता हूं मगर नहीं जानता कि इतना हाईलाइट क्यों किया गया है टीवी को. फिल्में ही करता हूं, बीच में एक्सपीरियंस के लिए ही टीवी किया था. जहां से लोगों से बहुत प्यार मिला और बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं फिल्में और वेब सीरीज करना चाहता हूं. मैं वहीं हूं, बीच में कुछ एक्सपीरियंस के लिए किया था. अब बैक टू बैक फिल्में ही करूंगा.
रोहतक से दिल्ली और दिल्ली से मुंबई तक के सफर में किस तरह का संघर्ष देखा?
नवनीत ने कहा- सच बताऊं तो मैं रोहतक से दिल्ली नौकरी के लिए आया था. काम करते-करते ऑडिशन देता था. वहां सिलेक्ट नहीं होता था तो बहुत सारी मुश्किलें हुई थीं. स्ट्रगल फेज था लेकिन कभी स्ट्रगल फील हुआ नहीं. 1 साल तक तो ऐसा था कि मैसेज आते थे कि वहां ऑडिशन हो रहे हैं वहां चला जाता था. दिल्ली में मैं एक ऑडिशन के लिए रिजेक्ट हुआ था. उसके बाद सेम ऑडिशन मैंने कोलकाता में दिया था तो वहां पर मैं सिलेक्ट हो गया था. वहीं से मैं मुंबई गया था. वो ही मुझे मुंबई लेकर आया था. उसके बाद मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ था और अब धीरे-धीरे एक्टिंग में घुस रहा हूं.