FIR against Amit Malviya By Congress to take strict legal action for defaming Rahul Gandhi and linking Congress with Turkiye ann | बुरे फंसे BJP नेता अमित मालवीय! राहुल गांधी को कहा
Congress FIR on Amit Malviya: भारतीय युवा कांग्रेस के लीगल विभाग ने कर्नाटक में भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बदनाम करने और कांग्रेस को तुर्की से जोड़ने के आरोप में गैरजमानती धाराओं में FIR दर्ज करवाई. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और लीगल विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन रूपेश भदौरिया के निर्देश पर यह FIR दर्ज करवाई गई है.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने, अशांति फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने का यह दुर्भावनापूर्ण प्रयास लोकतंत्र पर सीधा हमला है. हम चुप नहीं रहेंगे. इस FIR के माध्यम से हम यह एक स्पष्ट संदेश देना चाहते है कि हमारी पार्टी या उसके नेतृत्व के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने के किसी भी प्रयास का सख्त कानूनी और राजनीतिक जवाब दिया जाएगा.
राष्ट्रीय चेयरमैन रूपेश भदौरिया का बयान
युवा कांग्रेस के लीगल विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन रूपेश भदौरिया ने कहा कि हमने भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय और रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संवैधानिक पद को बदनाम करने के आरोप में गैर-जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज करवाई है. कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने और अशांति भड़काने के लिए उनके अथक प्रचार ने शालीनता और वैधता की हर सीमा को पार कर दिया है.
FIR में दोनों पर फर्जी खबरें फैलाने, नफ़रत भड़काने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. यह फर्जी खबरें फैलाने वालों के लिए एक चेतावनी है, हमारे नेताओं को बदनाम करना और लोकतंत्र पर हमला करना सख्त कानूनी और राजनीतिक परिणामों को आमंत्रित करेगा.
राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमिल मालवीय ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफ़र से करते हुये सोशल मीडिया पर लिखा था कि राहुल गांधी को नि़शान ए पाकिस्तान दिया जाना चाहिये. जिसको लेकर कांग्रेस ने कल ही ये घोषणा की थी कि वो जल्द ही उनके ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दाखिल करेगी. इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर लिखा कि ‘’कांग्रेस पार्टी दो व्यक्तियों के खिलाफ सिविल और आपराधिक कानूनों के तहत कार्रवाई शुरू कर रही है, जो सत्य और शालीनता पर धब्बा हैं, जिनका रोज का काम ही कांग्रेस और इसके नेतृत्व के खिलाफ द्वेष के साथ झूठ फैलाना है.’’